HEADLINES Shunglu Committee submits report Earthquake hits Nepal Tigress jumps out of cage in Indore zoo Urjit Patel break silence on demonetization IT companies to change their recruitment policy in US Modi leads Time ‘Person of the Year’ list Income tax Amendment Bill presented in Lok Sabha Ashwin becomes 5th Indian to complete 1000 runs and 100 wickets in tests India should focus on silk route connectivity India win bronze in 4-nation hockey tournament || शुंगलू समिति ने एलजी को रिपोर्ट सौंपी नेपाल में भूकंप के झटके इंदौर जू में बाघिन बाड़ा तोड़कर बाहर आई उर्जित पटेल ने नोट बंदी पर चुप्पी तोड़ी आईटी कंपनिया अमेरिका संबंधी अपनी नीति बदलेंगी टाइम ‘‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की दौड़ में मोदी सबसे आगे आयकर संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले अश्विन पांचवे भारतीय भारत रेशम मार्ग के माध्यम से संपर्क बढाने पर जोर दे भारत ने 4 देशों की हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य जीता
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
The three-member committee constituted by the Delhi Lt.Governor Najeeb Jung under the chairmanship of former CAG V.K. Shunglu to examine the decisions taken by Delhi’s AAP government, has submitted its report. The report may trigger a fresh tussle between Delhi government and the LG office, as the AAP government had termed the committee as illegal and claimed that all its decisions were taken as per laid down rules. Read NDTV
शुंगलू समिति ने एलजी को रिपोर्ट प्रस्तुत की
दिल्ली सरकार के फैसलों से जुड़ी करीब 400 फाइलों की जांच के लिए बनी शुंगलू समिति ने अपनी रिपोर्ट एल.जी. नजीब जंग को सौंप दी है। इससे दिल्ली सरकार और एलजी ऑफिस के बीच फिर से जंग शुरू हो सकती है। दिल्ली सरकार समिति को पहले ही अवैध करार दे चुकी है। रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की कई गड़बड़ियों का जिक्र हो सकता है। रिपोर्ट की समीक्षा के बाद केजरीवाल सरकार के कुछ फैसले अवैध करार दिए जा सकते हैं। नवभारत टाइम्स देखें2. 5.5 magnitude earthquake in Nepal
Fifth in a series of earthquakes this month, Nepal was hit by a 5.5 magnitude earthquake in the early hours of Monday. The other four have been in Japan, New Zealand and India. Its epicenter was the border of Ramechhap and Solukhumbu districts, about 131 km from Kathmandu. Details on the destruction and loss due to the earthquake are awaited. Nepal was hit by a powerful earthquake on April 25, 2015 which had caused heavy loss of life and property. Read The Indian Express
नेपाल में भूकंप के झटके
इस महीने की घूकंप की पांचवीं घटना में सोमवार प्रातः नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे पहले इसी महीने जापान, न्यू ज़ीलैण्ड और भारत में भी भूकंप हो चुके हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 131 कि मी दूर रामेछाप और सोलुखुन्बू जिलों की सीमा पर बताया जाता है। नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को भयंकर भूकंप आया था जिसके कारण व्यापक स्तर पर जन हानि और संपत्ति हानि हुई थी। जनसत्ता देखें
3. Young Tigress leaps out of cage in Indore zoo, some hurt in stampede
इस महीने की घूकंप की पांचवीं घटना में सोमवार प्रातः नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे पहले इसी महीने जापान, न्यू ज़ीलैण्ड और भारत में भी भूकंप हो चुके हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 131 कि मी दूर रामेछाप और सोलुखुन्बू जिलों की सीमा पर बताया जाता है। नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को भयंकर भूकंप आया था जिसके कारण व्यापक स्तर पर जन हानि और संपत्ति हानि हुई थी। जनसत्ता देखें
3. Young Tigress leaps out of cage in Indore zoo, some hurt in stampede
A major tragedy was averted in the Kamla Nehru Zoo of Indore when a young tigress Jamuna leapt out of her cage and came into the open, but was nabbed before any harm could be done. Possibly upset by the visitors’ constant stone-throwing and the loud music being played outside the zoo, and even a ballon thrown at her bursting in her face, the tigress gave the visitors a demonstration of brute animal force and jumped out of the 14 ft. high iron mesh. Some people were injured in the ensuing pandemonium and stampede. Read Hindustan Times
इंदौर के चिड़ियाघर में बाघिन बाड़े से कूद बाहर निकली, अफरातफरी मची – बड़ी दुर्घटना टली
इंदौर के स्थानीय कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में दर्शकों द्वारा परेशान किये जाने से गुस्साई बाघिन जमुना पिंजरे की 14 फुट ऊंची बाड़ से कूदकर बाहर आ गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना होने से पहले उसे पकड़ लिया गया, परंतु इस दौरान मची भगदड़ में दर्शक घायल हो गए। यह घटना हमारे सभ्य समझे जाने वाले समाज के लिए एक सबक है कि जंगली प्राणियों को अधिक परेशान करने का कितना भयंकर नतीजा हो सकता है। पत्रिका देखें
Amidst severe criticism from opposition parties, RBI Governor Urjit Patel finally broke his silence on demonetization and said that adequate cash was available and the apex bank was monitoring the situation on a daily basis, taking all steps to ease the pain of the public. He also urged people to start using easy and cheap cash substitutes like debit cards and digital wallets. Read First Post
नोटबंदी पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने चुप्पी तोड़ी
नोट बंदी के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर आये आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने अंततः इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि देश में नोटों की कमी नहीं है और केंद्रीय बैंक लोगों की कठिनाइयाँ कम करने के लिए स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डेबिट कार्ड और डिजिटल वॉलेट जैसे आसान और सस्ते नकदी विकल्पों का उपयोग शुरू करें। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
5. Fearing tighter US visa regime, Indian IT firms rush to hire, acquire
Major Indian IT companies have so far been using H-1B skilled worker visas to fly employees to the US to service their customers. But anticipating stricter visa norms under the Trump administration, they have now decided to speed up acquisitions in the US and recruit more people from colleges there. However not many people are expecting a complete shutdown, as Indian engineers form an established part of the Silicon Valley. Read TOI
भारतीयों को अमेरिका में कम नौकरियां देंगी भारतीय आईटी कंपनियां
डॉनल्ड ट्रंप की ओर से वीजा के मामले में संरक्षणवादी नीति अपनाए जाने की आशंका के चलते भारतीय आईटी कंपनियां स्थानीय अमेरिकियों की बड़े पैमाने पर नियुक्ति शुरू करने वाली हैं। साथ ही भारतीय कंपनियां अमेरिका में अधिग्रहण और स्थानीय कॉलेजों से भर्ती में भी वृद्धि करने वाली हैं। हालांकि सिलिकॉन घाटी में भारतीय इंजिनियरों की प्रतिष्ठा के चलते पूर्ण प्रतिबंध की संभावना बहुत अधिक नहीं है। नवभारत टाइम्स देखें
Call it the side-effect of the demonetization decision, Narendra Modi has shot up to the top spot in the Time ‘Person of the Year’ poll. According to the latest data, he is leading the list with a popular vote of 17% against his nearest contender WikiLeaks founder Julian Assange who is at the second spot with 10% popular votes. The other contenders, Donald Trump, Vladmir Putin and Barack Obama are left far behind. The results will be announced on December 7. Read International Business Times
टाइम की ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ ख़िताब की दौड़ में मोदी शीर्ष पर
इसे विमुद्रीकरण के फैसले का प्रभाव कहें या कुछ और, प्रधानमंत्री मोदी टाइम की ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ ख़िताब की दौड़ में 17 प्रतिशत मतों के साथ शीर्ष पर पहुँच गए हैं! इस सूची में उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असान्जे 10 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अन्य प्रतिद्वंदियों में डॉनल्ड ट्रम्प, व्लादिमीर पुतिन और बराक ओबामा शामिल हैं जो काफी पीछे चल रहे हैं। परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे। पंजाब केसरी देखें
7. 30% tax, 10% penalty and 33% surcharge proposed on undisclosed income
7. 30% tax, 10% penalty and 33% surcharge proposed on undisclosed income
In its bid to arrest large, unaccounted cash deposits after demonetization, the government presented amendments to the Income Tax Amendment Bill in the Parliament on Monday. The government has proposed 30% tax, 10% penalty and 33% surcharge on the undisclosed income. The amendment also proposes that 25% of the undisclosed income to be deposited in the Pradhan Mantri Garib Kalyan Deposit scheme. Critics allege that this is just another VDIS, and the objective of demonetisation stands defeated. Read Economic Times
आयकर संशोधन विधेयक: अघोषित आय का 25 प्रतिशत हिस्सा गरीबों पर खर्च होगा
नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों में जमा हुई अघोषित आय पर कर वसूलने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पेश किया। इस विधेयक के अनुसार, 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद जमा की गई अघोषित आय पर 30 प्रतिशत कर, 10 प्रतिशत जुर्माना और 33 प्रतिशत सरचार्ज वसूला जाएगा। संशोधन के अनुसार अघोषित आय का 25 प्रतिशत हिस्सा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष के खाते में जमा किया जाएगा। आलोचक कह रहे हैं कि ये तो एक और स्वैच्छिक आय घोषणा योजना (VDIS) हो गयी है, और नोटबंदी फिर की ही क्यों गयी! इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों में जमा हुई अघोषित आय पर कर वसूलने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पेश किया। इस विधेयक के अनुसार, 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद जमा की गई अघोषित आय पर 30 प्रतिशत कर, 10 प्रतिशत जुर्माना और 33 प्रतिशत सरचार्ज वसूला जाएगा। संशोधन के अनुसार अघोषित आय का 25 प्रतिशत हिस्सा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष के खाते में जमा किया जाएगा। आलोचक कह रहे हैं कि ये तो एक और स्वैच्छिक आय घोषणा योजना (VDIS) हो गयी है, और नोटबंदी फिर की ही क्यों गयी! इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
Indian all-rounder Ravichandran Ashwin became the fifth Indian cricketer to join the select band of Indian cricketers who have scored more than 1000 runs and taken 100 wickets in tests. He achieved this milestone when he scored 72 runs in the Indian first innings of the ongoing Mohali test. He also became the second Indian all-rounder to score over 500 runs and take 50 wickets in the same calendar year, legendary Kapil Dev being the first to do so. Read rediff.com
टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले अश्विन पांचवे भारतीय बने
दाएं हाथ के हरफनमौला रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने के साथ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 23वें और भारत के 5वें हरफनमौला खिलाड़ी हैं। अश्विन के भारत में 25वें टेस्ट में 39.15 के औसत से 1018 रन हो गए हैं, जिनमें 124 रन के टॉप स्कोर के साथ दो शतक शुमार हैं। साथ ही अश्विन के खाते में 21.26 के औसत से 165 विकेट हैं। साथ ही वे एक कैलेंडर वर्ष में 500 रन के साथ 50 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी भी बने। इससे पहले यह कारनामा कपिल देव कर चुके हैं। खास खबर देखें
दाएं हाथ के हरफनमौला रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने के साथ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 23वें और भारत के 5वें हरफनमौला खिलाड़ी हैं। अश्विन के भारत में 25वें टेस्ट में 39.15 के औसत से 1018 रन हो गए हैं, जिनमें 124 रन के टॉप स्कोर के साथ दो शतक शुमार हैं। साथ ही अश्विन के खाते में 21.26 के औसत से 165 विकेट हैं। साथ ही वे एक कैलेंडर वर्ष में 500 रन के साथ 50 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी भी बने। इससे पहले यह कारनामा कपिल देव कर चुके हैं। खास खबर देखें
A senior executive of the United Nations Economic and Social Commission for Asia and Pacific (UNESCAP) has urged that India should focus on improving connectivity along the silk route so as to establish itself as a hub for the Asia-Europe trade. Reviving the Asian trade route would put South Asia at the centre of Europe and East Asia and India should explore this potential. Read Economic Times
भारत रेशम मार्ग के माध्यम से संपर्क बढाने पर जोर दे
एशिया व प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनइस्केप) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत को प्राचीन रेशम मार्ग के साथ-साथ आवागमन सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि वह स्वयं को एशिया-यूरोप व्यापार के केंद्र के रूप में स्थापित कर सके। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
एशिया व प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनइस्केप) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत को प्राचीन रेशम मार्ग के साथ-साथ आवागमन सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि वह स्वयं को एशिया-यूरोप व्यापार के केंद्र के रूप में स्थापित कर सके। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
India put up a dominating performance to beat Malaysia 4-1 in the bronze medal play off match to finish at third position in the four-nation Invitation Hockey tournament being played at Melbourne. India had earlier defeated Malaysia in the league match as well. India took control of the match from the very start and scored their first goal in the second minute of the match. Read News 18
मलेशिया को हराकर भारत ने 4 देशों की आमंत्रण हाकी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेलबोर्न में चल रही 4 देशों की आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में मलेशिया को 4-1 से हराकर कांस्य पदक जीता है। इससे पहले लीग स्तर पर भी भारत ने मलेशिया को पराजित किया था। इस मैच में भारत ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और मैच के दूसरे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। उसके बाद टीम ने अंत तक इस दबाव को बनाए रखा। दैनिक ट्रिब्यून देखें
An interesting Bodhi on Hockey, here | हॉकी पर एक रोचक बोधि पढ़ें, यहाँ!
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!