HEADLINES - GST rates structure, Chinese intrusion in Leh, IAF lands huge plane near China border, Virat may become top scorer of 2016, Mistry not to quit as chairman of group companies, England’s tour in trouble, OROP suicide victim, Defence Minister’s announcement on OROP pension, 4-slab GST rate would help curb inflation, HDFC - ICICI reduce home loan rate || जीएसटी दर संरचना, लेह में चीनी सेना की घुसपैठ, वायुसेना ने चीनी सीमा के पास वायुयान उतारा, विराट 2016 के शीर्ष स्कोरर बन सकते हैं, टाटा समूह की कंपनियों का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे मिस्त्री, इंग्लैंड के भारत दौरे पर संकट के बादल, ओआरओपी मामला, ओआरओपी पर रक्षामंत्री की घोषणा, चार स्तरीय जीएसटी दर महंगाई पर नियंत्रण में सहायक, एचडीएफसी - आईसीआईसीआई का होम लोन सस्ता
~~~~~~~~~~~~~~~~
Read the Bodhi News, and hear the Shruti at the end.
[Category - Indian economy, Law]
~~~~~~~~
[Category - Defence, Infrastructure, World politics]
Chinese army makes intrusion in Demchok area of Leh
A civilian project under MGNREGA is under way in Demchok area of Leh district of Ladakh and strangely, China has objected to the same. As a result the Chinese People’s Liberation Army came very close to the LAC, and the ITBP was engaged in a face-off with it. PLA has been there since Wednesday and has refused to go back. It is strange that China chooses to use entire illegally occupied PoK to push its mega project despite Indian objections, and objects to India making projects inside its own territory. Read The Hindu
चीनी सेना ने लद्दाख क्षेत्र में सीमा के निकट नहर परियोजना का काम रुकवाया Read the Bodhi News, and hear the Shruti at the end.
[Category - Indian economy, Law]
GST Council decides on four-tier tax rate structure
The GST Council has reached a consensus on the tax rate structure. It has been agreed to have a four-tier rate structure which is 5%, 12%, 18% and 28%. It was also agreed that 50% items that fall under the consumer price index basket will have a zero tax, whereas items of mass use will attract a duty of 5%. Thus, the common man will get the maximum relief. Also, it was decided to open up the online portal GSTN for people's use and experience next week, before its final rollout on 01st April 2017. Read The Financial Express
For a comprehensive read on GST, check out page here!
For a comprehensive read on GST, check out page here!
जीएसटी के तहत चार स्तरीय कर संरचना पर जीएसटी परिषद में सहमति बनी
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज हुई जीएसटी परिषद की बैठक में 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की चार स्तरीय कर संरचना पर सहमति बन गई। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की टोकरी में शामिल 50 प्रतिशत वस्तुओं पर शून्य कर लगेगा, जबकि आम जनता द्वारा उपभोग की जाने वाली वस्तुओं पर 5 प्रतिशत प्रशुल्क लिया जाएगा। साथ ही ये भी तय है कि ऑनलाइन पोर्टल जीएसटीएन को अगले हफ्ते से ही लोगों के अनुभव हेतु खोल दिया जायेगा, और ०१ अप्रैल २०१७ से वो प्रारम्भ हो जायेगा। जागरण देखें
जीएसटी पर एक विस्तृत जानकारी से भरा पेज देखें, यहाँ!
जीएसटी पर एक विस्तृत जानकारी से भरा पेज देखें, यहाँ!
~~~~~~~~
[Category - Defence, Infrastructure, World politics]
Chinese army makes intrusion in Demchok area of Leh
A civilian project under MGNREGA is under way in Demchok area of Leh district of Ladakh and strangely, China has objected to the same. As a result the Chinese People’s Liberation Army came very close to the LAC, and the ITBP was engaged in a face-off with it. PLA has been there since Wednesday and has refused to go back. It is strange that China chooses to use entire illegally occupied PoK to push its mega project despite Indian objections, and objects to India making projects inside its own territory. Read The Hindu
लद्दाख के लेह जिले के डेमचोक में मनरेगा के तहत सिंचाई के लिए नहर की खुदाई का काम चीनी सैनिकों ने रुकवा दिया है। चीनी सेना बुधवार से ही क्षेत्र में मौजूद है, उनकी आईटीबीपी के साथ झडपें भी होने की ख़बरें हैं। चीनी सेना ने कथित रूप से वापस जाने से इंकार कर दिया है। ये आश्चर्यजनक है कि चीन भारत की अवैध रूप से हथियाई पीओके की भूमि पर तो विशाल प्रोजेक्ट बना रहा है, किन्तु अपनी ही भूमि पर भारत के प्रोजेक्ट बनाने पर उसे आपत्ति होने लगती है। अमर उजाला देखें
[Category - Defence, World politics]
Indian Air Force lands C-17 Globmaster near Chinese border
Amidst mounting tension between India and China, the Indian Air Force successfully landed C – 17 Globemaster transport aircraft at a forward landing ground at Mechuka in Arunachal Pradesh near the Chinese border. This advanced landing ground is just 29 km from the Chinese border. Read TOI
भारतीय वायुसेना का शानदार कार्य, चीनी सीमा के निकट ग्लोबमास्टर उतारा
चीन के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच भारतीय वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में एक अग्र मोर्चे की हवाई पट्टी पर भारी भरकम ग्लोबमास्टर परिवहन वायुयान उतारकर भारतीय वायुसेना की तैयारी की झलक प्रस्तुत कर दी है। यह अग्र हवाई पट्टी चीनी सीमा से केवल 29 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। राजस्थान पत्रिका देखें
~~~~~~~~
[Category - Sports]
Virat Kohli may become the top scorer of 2016
India’s Test captain Virat Kohli is in top form this season. He has been scoring runs in all formats of the game. With his current form, he is likely to become the top scorer of 2016. He has so far scored 1940 runs so far in all formats of the game this year and is just 139 behind Joe Root of England, who has been the backbone of the English batting this season. Root has so far scored 2079 runs. With the upcoming series against India, Virat may well surpass Root to become the first Indian to take the top batting spot in eight years. Dashing opener Virender Sehwag was the last to achieve this feat in 2008. Read Indian Express
विराट कोहली बन सकते हैं 2016 के टॉप स्कोरर
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इस सीजन के दौरान अपने सर्वोच्च फॉर्म में चल रहे हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में इस वर्ष अब तक वे 1940 रन बना चुके हैं, और इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट से मात्र 139 रन पीछे हैं। जो रूट स्वयं इंग्लिश बैटिंग की रीढ़ रहे हैं, जिन्होंने इस वर्ष अब तक 2079 रन बनाये हैं। आगामी इंग्लैंड दौरे के दौरान इन दोनों श्रेष्ठ बल्लेबाजों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दैनिक भास्कर देखें
~~~~~~~~
[Category - Celebrities, Companies Products Services, Indian economy]
Cyrus Mistry has no plans to quit as chairman of many Tata group companies
Cyrus Mistry has no plans to quit as chairman of many Tata group companies
Despite his ouster as Chairman of Tata Sons, sacked chairman Cyrus Mistry is not leaving the chairmanship of many of the group’s companies. Mistry is currently the chairman of several Tata Group companies like Tata Steel, TCS and Tata Motors. Tatas were hoping that Mistry would quit as Chairman of these companies, but he has no plans to do so, and would continue to perform his duties, sources close to Mistry have said. Read The Economic Times
Read a comprehensive and updated Bodhi on this topic, here!
Read a comprehensive and updated Bodhi on this topic, here!
टाटा संस के निष्कासित अध्यक्ष साइरस मिस्त्री अनेक टाटा कंपनियों का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे
टाटा समूह के अध्यक्ष पद से हटाये गए साइरस मिस्त्री टाटा स्टील, टीसीएस और टाटा मोटर्स जैसी समूह की अनेक कंपनियों के भी अध्यक्ष हैं। टाटा समूह का कयास था कि समूह के अध्यक्ष पद से निष्कासन के बाद संभवतः मिस्त्री इन कंपनियों का अध्यक्ष पद भी छोड़ देंगे। परंतु समूह की इन उम्मीदों को दरकिनार करते हुए मिस्त्री ने स्पष्ट किया है कि इन कंपनियों का अध्यक्ष पद छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है और वे अपने पदों पर बने रहेंगे। अमर उजाला देखें
इस विषय पर हमारी विस्तृत बोधि पढ़ें, यहाँ!
~~~~~~~~
[Category - Law, Sports]
England series being jeopardised by Anurag Thakur, Ajay Shirke - says Lodha Panel source
England series being jeopardised by Anurag Thakur, Ajay Shirke - says Lodha Panel source
The stubborn attitude of BCCI officials, particularly its President Anurag Thakur, and Secretary Ajay Shirke, has landed the England series into trouble, sources in the Supreme Court appointed Lodha Panel have said. BCCI is yet to sign an MoU with ECB (England and Wales Cricket Board) regarding the financial aspects of the series. Sources in the panel have clarified that the England series will be in trouble if Thakur and Shirke do not file their compliance report. Read News 18
अनुराग ठाकुर, अजय शिर्के के अड़ियल रवैये के चलते इंग्लैंड का भारत दौरा खटाई में पड़ सकता है
समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के के अड़ियल रवैये के कारण इंग्लिश टीम का भारत दौरा खटाई में पड़ने की संभावना निर्मित हो गई है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति के सूत्रों ने बताया है कि बीसीसीआई ने अभी तक वित्तीय मामलों सहित अन्य मामलों पर ईसीबी के साथ दौरे के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। लोढ़ा समिति के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि यदि अनुराग ठाकुर और शिर्के अपनी अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करते और समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होते तो इंग्लैंड दौरा रद्द भी किया जा सकता है। जागरण देखें
~~~~~~~~
[Category - Defence, Indian politics, Law]
Delhi government announces martyr status, Rs.1 crore compensation to ex-army man
Delhi CM Arvind Kejriwal seemingly has decided to extract maximum political mileage from the tragic suicide of ex-armyman Shri Ramkishan Grewal. In a surprise move, it announced martyr status to Grewal and Rs.1 crore compensation to the family. It may be recollected that this is the second time the AAP Delhi government has given these types of benefits to those who committed suicide. The first one was the farmer from Rajasthan, who committed suicide in a rally of the Aam Aadmi Party. Read NDTV
ओआरओपी आत्महत्या मामले में दिल्ली सरकार द्वारा रामकिशन ग्रेवाल को शहीद का दर्जा और परिवार को 1 करोड़ रुपये
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओआरओपी आत्महत्या मामले में अधिक से अधिक राजनीतिक लाभ प्राप्त करने का मन बना लिया लगता है। इस मामले में दो दिन से चली आ रही राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली सरकार ने रामकिशन ग्रेवाल को शहीद का दर्जा प्रदान करने और परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। ज्ञातव्य है कि दिल्ली सरकार द्वारा आत्महत्या किये गए लोगों को उपरोक्त सुविधाएं देने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व राजस्थान के एक किसान द्वारा आम आदमी पार्टी की रैली में आत्महत्या किये जाने पर भी सरकार द्वारा उसे यही सुविधाएं दी गई थीं। प्रभात खबर देखें
~~~~~~~~
[Category - Defence]
Problems of 1 lakh armymen related to OROP pension will be resolved in two months – Defence Minister
Problems of 1 lakh armymen related to OROP pension will be resolved in two months – Defence Minister
Defence Minister Manohar Parrikar has said that the problems related to the payment of pension under OROP to one lakh army personnel would be resolved in the next two months. He said that the ministry was facing these problems in case of around one lakh personnel, mainly due to technical reasons. However, he said that his ministry was taking up the matter on top priority and assured that the matter would be sorted out soon. Read The Financial Express
ओआरओपी के तहत 1 लाख सैन्य कर्मियों की पेंशन विसंगतियों को दो माह में दूर करेंगे – रक्षामंत्री की घोषणा
रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर ने कहा है कि ओआरओपी के तहत पेंशन की विसंगतियां लगभग 1 लाख सुरक्षा कर्मियों के संबंध में अभी भी मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये विसंगतियां तकनीकी कारणों के चलते अभी तक सुलझ नहीं पाई हैं। रक्षा मंत्रालय इनपर गंभीरता से विचार कर रहा है और अगले दो माह में इन्हें दूर कर लिया जाएगा और सभी सैन्य कर्मियों को ओआरओपी के तहत पेंशन प्रदान की जा सकेगी। पंजाब केसरी देखें
~~~~~~~~
[Category - Indian economy, Law]
Four-slab GST rates would help curb inflation
Four-slab GST rates would help curb inflation
The country’s most ambitious tax reform since independence, the GST, achieved a big success when it reached consensus on a four-slab tax structure under the GST regime. Since 50% of the CPI basket commodities will have zero tax, and commodities of mass consumption would attract the least slab of 5%, this would not put burden on the common man, and would help curb inflation in the economy. Read TOI
चार स्तरीय जीएसटी दरों से महंगाई पर नियंत्रण में मदद मिलेगी
स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े कर सुधारों में एक जीएसटी पर एक बड़ी सफलता तब मिली जब जीएसटी परिषद में चार स्तरीय दरों पर सहमति बनी। सूत्रों के अनुसार इसके कारण महंगाई पर अंकुश रखने में मदद मिलेगी क्योंकि सीपीआई में शामिल 50 प्रतिशत वस्तुओं पर शून्य कर लगेगा और आम जनता के उपयोग की वस्तुओं को सबसे निचले दर स्तर, 5 प्रतिशत पर रखा गया है। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
~~~~~~~~
[Category - Companies Products Services, Indian economy]
ICICI, HDFC cut home loan rate by 0.15%
After SBI announced reduction in its home loan rate a couple of days back to bring it down to 9.1%, the two large private sector banks ICICI and HDFC also also cut their home loan rates by 0.15 percent. It is expected that all other banks will follow suit shortly. The reduction in lending rates on housing will give a fresh boost to the housing sector. Read Business Standard
आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी बैंक ने होम लोन में 0.15 प्रतिशत की कटौती की
कुछ दिनों पूर्व भारत की सबसे बड़ी बैंक, एसबीआई, द्वारा अपने होम लोन की दरों में कमी करके इसे 9.1 % पर लाने के बाद देश की दो सबसे बड़ी निजी बैंकों, आईसीआईसी बैंक, और एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी होम लोन दरों में 0.15 प्रतिशत की कमी की है। माना जा रहा है कि अब अन्य बैंकों के भी दरों में कमी करने की संभावना है। बैंकों द्वारा दरों में की जा रही इस कमी के कारण गृह निर्माण क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलने की संभावना बढ़ गई है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी बैंक ने होम लोन में 0.15 प्रतिशत की कटौती की
कुछ दिनों पूर्व भारत की सबसे बड़ी बैंक, एसबीआई, द्वारा अपने होम लोन की दरों में कमी करके इसे 9.1 % पर लाने के बाद देश की दो सबसे बड़ी निजी बैंकों, आईसीआईसी बैंक, और एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी होम लोन दरों में 0.15 प्रतिशत की कमी की है। माना जा रहा है कि अब अन्य बैंकों के भी दरों में कमी करने की संभावना है। बैंकों द्वारा दरों में की जा रही इस कमी के कारण गृह निर्माण क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलने की संभावना बढ़ गई है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
~~~~~~~~
Here is the Shruti. Enjoy!
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!