HEADLINES Demonetisation - SC refuses to interfere, India-Israel joint mission against terrorism Modi has increased global confidence in Indian economy CBSE X Board exams compulsory from 2018 Winter session of Parliament from Wednesday Exports rise in October Zakir Naik’s IRS banned Rift between board members in Tata group Petrol, Diesel prices reduced Imran Khan submits proof against Sharif family || विमुद्रीकरण – सर्वोच्च न्यायालय का हस्तक्षेप से इंकार आतंकवाद के विरुद्ध भारत-इजराइल का संयुक्त अभियान मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्व का विश्वास बढाया सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा 2018 से अनिवार्य संसद का सत्र बुधवार से शुरू भारतीय निर्यात में वृद्धि जाकिर नाइक के संगठन पर प्रतिबंध टाटा समूह में निदेशकों में दरार पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी इमरान खान ने शरीफ परिवार के विरुद्ध सबूत सौंपे
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
The Supreme Court has refused to interfere in the larger issue of ban on Rs.500 and Rs.1000 notes by the government. The Court has, however, directed the Central Government to file an affidavit detailing the steps initiated to ease the difficulties faced by common people. The SC is hearing petitions filed against the Centre’s move to ban currency notes of Rs.500 and Rs.1000 denominations. Demonetisation has radically hit black money reserves in cash and the imminent attack on benami property can change the dynamics of Indian economy for good. Read One India
विमुद्रीकरण (नोटबंदी) के फैसले पर हस्तक्षेप से सर्वोच्च न्यायालय का इंकार
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के लिए गए निर्णय पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। हालांकि न्यायालय ने सरकार द्वारा आम लोगों की परेशानी को कम करने के लिए उठाये जा रहे कदमों पर एक शपथ पत्र दायर करने के निर्देश सरकार को दिए हैं। न्यायालय नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। जागरण देखें2. India-Israel vow to step up fight against terrorism
India and Israel have vowed to cooperate further in the fight against terrorism. The Israeli President, who is on a six-day visit to India, was addressing a joint press conference after his meeting with Indian Prime Minister Narendra Modi. Many bilateral agreements were signed between the two countries during their delegation – level meeting. President Reuven Rivlin is the first Israeli President to visit India in over 20 years. Read Hindustan Times
भारत-इजराइल आतंकवाद के विरुद्ध अभियान तेज करेंगे
इजराइल के राष्ट्रपति रियुविन रिवलिन ने अपनी छह-दिवसीय भारत यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई प्रतिनिधि-स्तरीय बैठक के दौरान अनेक द्विपक्षीय मामलों पर समझौते हुए। बैठक के बाद संयुक्त पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रिवलिन ने कहा कि भारत और इजराइल संयुक्त रूप से आतंकवाद के विरुद्ध अभियान तेज करेंगे। अमर उजाला देखें
3. Modi’s foreign policy has strengthened Indian economy – Bloomberg
इजराइल के राष्ट्रपति रियुविन रिवलिन ने अपनी छह-दिवसीय भारत यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई प्रतिनिधि-स्तरीय बैठक के दौरान अनेक द्विपक्षीय मामलों पर समझौते हुए। बैठक के बाद संयुक्त पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रिवलिन ने कहा कि भारत और इजराइल संयुक्त रूप से आतंकवाद के विरुद्ध अभियान तेज करेंगे। अमर उजाला देखें
3. Modi’s foreign policy has strengthened Indian economy – Bloomberg
Prime Minister Modi has successfully used his foreign policy to create global confidence in Indian economy. Despite border issues with Pakistan and China, Modi focused on promoting economic ties. During his foreign visits, he gave a message to the world that India was an open economy. This has helped him to make India one of the fastest growing economies in the world. It is noteworthy that India is taking China and Pakistan head-on despite sever headwinds. Read Bloomberg news
प्रधानमंत्री की विदेश नीति के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई
प्रधानमंत्री ने विदेश नीति का इस्तेमाल भारतीय अर्थव्यवस्था में दुनिया के विश्वास को बढाने के लिए किया है। अपने विभिन्न विदेश दौरों के दौरान उन्होंने विश्व को संदेश दिया है कि भारत एक खुली अर्थव्यवस्था है, व सुधार काम तेजी से किये जा रहे हैं। अपनी इस आक्रामक विदेश नीति के कारण वे भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने में कामयाब हुए हैं। नवभारत टाइम्स देखें4. CBSE X Board exams compulsory from 2018
The long awaited decision on Board exams for CBSE class X has finally been taken. It has been decided to hold these Board exams from the academic session commencing from year 2017-18. The HRD Minister Prakash Javdekar said that the reason for the re-introduction of class 10 Board exams has been taken in view of the declining academic standard of students. Education, sadly, is reduced to a political football in India. Read India Today
अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड की होंगी
कक्षा दसवीं की परीक्षाएं पुनः बोर्ड की परीक्षाओं के रूप में आयोजित किये जाने के विषय में लंबे समय से लंबित निर्णय अंततः कर लिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2017-18 से इन्हें पुनः बोर्ड परीक्षाओं के रूप में आयोजित किया जाएगा। अपनी जयपुर यात्रा के दौरान पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक चर्चा में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह बताया। विद्यार्थियों के गिरते शिक्षा स्तर के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। दुर्भाग्यवश, शिक्षा एक राजनीतिक फुटबॉल बन कर रह गयी है। नई दुनिया देखें
5. Amidst raging demonetisation issue, winter session of Parliament begins
The NDA government called an all-party meeting on the eve of the commencement of the winter session of the Parliament. The meeting was attended by senior ministers and the leaders of various political parties. Around 30 protests have been planned by the opposition parties to corner the government on various issues including the issue of demonetisation. The government has also prepared itself to face the opposition. This is a turning point for parliamentary democracy in India as the biggest economic decision has to stand the test of a representative system allegedly destroyed by the cancer of illegal electoral funding. Read The Financial Express
संसद का शीतकालीन अधिवेशन बुधवार से शुरू
नोटबंदी की ज्वाला के बीच, भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार दिनांक 16 नवंबर से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने के एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने विभिन्न राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई। कहा जा रहा है कि विपक्षी पार्टियाँ सत्र के दौरान सरकार को नोटबंदी सहित विभिन्न विषयों पर घेरने का प्रयास करेंगी, वहीं सरकार ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी की है। भारतीय संसदीय राजनीति हेतु ये एक बड़ा मोड़ है, जहाँ काले धन से सिंचित चुनावी व्यवस्था (ऐसा माना जाता है) पर चुने हुए प्रतिनिधि नोटबंदी पर बहस करेंगे। एनडीटीवी खबर देखें
Indian exports witnessed a sharp rise in October, which is the second month of positive growth. The growth in exports was registered at 9.59%. The reason for this sharp growth is the result of increase in the shipment of engineering goods and gems and jewellery. The data released by commerce ministry shows that the trade deficit has increased substantially. Read NDTV
अक्टूबर में भारतीय निर्यात में 9.59 प्रतिशत की वृद्धि
बीते अक्तूबर माह में भारतीय निर्यात में 9.59 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई। इंजीनियरिंग सामान और रत्न एवं आभूषणों की ढुलाई में वृद्धि होने के परिणामस्वरूप भारतीय निर्यातों में यह वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि इस वर्ष दूसरे महीने दर्ज की गई वृद्धि है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार व्यापार घाटे में काफी वृद्धि हुई है। प्रभात खबर देखें
7. Zakir Naik’s organisation banned for 5 years
7. Zakir Naik’s organisation banned for 5 years
The government has banned Zakir Naik's Islamic Research Foundation (IRF) for a period of five years. It has banned the organisation under the Prevention of Unlawful Activities Act. IRF sources said they had not received any notification from the government, and they would take legal help to defend themselves. Read India Today
सरकार ने जाकिर नाइक के संगठन को पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया
पिछले लंबे समय से आतंकवाद से संबंधित विवादों में घिरे जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को सरकार ने पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। संगठन पर यह प्रतिबंध अवैध गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत लगाया है। संगठन के प्रवक्ता के अनुसार उन्हे सरकार से इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी, और वे इसपर कानूनी सलाह लेंगे। जनसत्ता देखें
पिछले लंबे समय से आतंकवाद से संबंधित विवादों में घिरे जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को सरकार ने पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। संगठन पर यह प्रतिबंध अवैध गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत लगाया है। संगठन के प्रवक्ता के अनुसार उन्हे सरकार से इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी, और वे इसपर कानूनी सलाह लेंगे। जनसत्ता देखें
A clear divide between independent directors and company-nominated and other members on the Board. Several independent directors are visibly upset over the developments in the company. They have clarified that they would step down if the shareholders overlooked their observations in the forthcoming extraordinary general meeting. Read The Economic Times
टाटा समूह की कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक और बोर्ड सदस्यों के बीच मतभेद
टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों में स्वतंत्र निदेशकों और कंपनी द्वारा नामित बोर्ड सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। वे दो स्पष्ट खेमों में बंट गए हैं। अनेक स्वतंत्र निदेशक समूह में हाल में हो रही गतिविधियों से खासे नाराज हैं, और उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र होने वाली असाधारण सभा में अंशभाग-धारकों ने उनके विचारों को नजरंदाज किया तो वे अपने पद छोड़ देंगे। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Detailed and analytical Bodhi, here इस विषय पर विस्तृत और विश्लेषणात्मक बोधि, यहाँ!
टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों में स्वतंत्र निदेशकों और कंपनी द्वारा नामित बोर्ड सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। वे दो स्पष्ट खेमों में बंट गए हैं। अनेक स्वतंत्र निदेशक समूह में हाल में हो रही गतिविधियों से खासे नाराज हैं, और उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र होने वाली असाधारण सभा में अंशभाग-धारकों ने उनके विचारों को नजरंदाज किया तो वे अपने पद छोड़ देंगे। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Detailed and analytical Bodhi, here इस विषय पर विस्तृत और विश्लेषणात्मक बोधि, यहाँ!
Oil companies cut Petrol prices by Rs.1.46 per litre and diesel prices came down by Rs.1.53. The cut is however exclusive of VAT. The actual cut is higher. The prices come in to force from midnight of Tuesday. Earlier the prices were hiked on six successive instances. As such consumers would get a relief after a long wait. The soothing move comes in the middle of a raging fire called demonetisation! Read Zee News
पेट्रोल, डीजल कीमतों में कमी
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल की कीमतों में 1.46 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि डीजल की कीमतें 1.53 रुपये से घटाई गई हैं। पिछले छह अवसरों पर इनके दामों में हुई वृद्धि के बाद लंबे समय पश्चात उपभोक्ताओं को कीमतों में कमी की राहत प्रदान की गई है। यह कदम नोटबंदी की ज्वाला के बीच आया है। खास खबर देखें
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल की कीमतों में 1.46 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि डीजल की कीमतें 1.53 रुपये से घटाई गई हैं। पिछले छह अवसरों पर इनके दामों में हुई वृद्धि के बाद लंबे समय पश्चात उपभोक्ताओं को कीमतों में कमी की राहत प्रदान की गई है। यह कदम नोटबंदी की ज्वाला के बीच आया है। खास खबर देखें
Cricketer-turned politician Imran Khan has submitted evidence of corruption against Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif and his family to the Pakistan Supreme Court. The evidence is related to the Panama Papers leak. The documents reportedly contain information on money laundering by the Sharif family. Read NDTV
इमरान खान ने नवाज़ शरीफ के खिलाफ सबूत सौंपे
क्रिकेटर से राजनेता बने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने नवाज़ शरीफ और उनके परिवार से जुड़े पनामा पेपर लीक मामले के सबूत पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत कर दिए हैं। इन दस्तावेजों में कथित रूप से शरीफ और उनके परिवार द्वारा लंबे समय से किये जा रहे धन-शोधन और कर अपवंचन से जुड़े सबूत हैं। दैनिक ट्रिब्यून देखें
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!