HEADLINES Fresh currency guidelines issued Impact of note ban on terror funding Chinese submarines for Bangladesh Kashmiri girl creates history in World Kick Boxing New MSP for wheat, pulses Sartaj Aziz to visit India SA wins series against Kiwis Sushma Swaraj on dialysis Essar-Rosneft deal Trump’s victory and Indian IT firms || नोट निकलवाने के नए नियम बंदी से आतंकवादी वित्तपोषण प्रभावित बांग्लादेश को चीनी पनडुब्बियां कश्मीर की तज्जुमल इस्लाम ने इतिहास रचा गेहूँ, दालों के नए समर्थन मूल्य सरताज अज़ीज़ भारत आएंगे दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती सुषमा स्वराज डायलिसिस पर एस्सार-रोजनेफ्ट सौदा ट्रम्प की जीत और भारतीय आईटी कंपनियां
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
1. Government issues fresh currency withdrawal norms to balance needs
Five important developments : 1. To help farmers in the Rabi season, now farmers can withdraw up to Rs.25,000 per week from the payment they receive for agriculture produce in form of cheque or RTGS. 2. The time limit for payment of crop insurance premium is increased to 15 days. 3. Registered traders at mandis can withdraw up to Rs.50,000 per week to meet labour costs. All the accounts of farmers and traders must be Know Your Customer (KYC) compliant. 4. The father or mother in a family having a marriage ceremony can make a one-time withdraw of up to Rs.2.5 lakh. 5. To balance this extra outflow, the counter exchange of old Rs.500/1000 notes can now only be Rs.2000 rather than Rs.4500. Read Indian Express
सरकार ने नोट निकलवाने के नए नियम तय किये, संतुलन बनाने की कोशिश
पांच महत्वपूर्ण निर्णय : १. रबी मौसम में किसानों की मदद हेतु अब प्रति सप्ताह रु.२५,००० तक निकाले जा सकेंगे, किन्तु कृषि उत्पाद का भुगतान उन्हें चेक या आर.टी.जी.एस. से लेना होगा। २. फसल बीमा प्रीमियम चुकाने की सीमा १५ दिनों से और बढ़ा दी गयी है। ३. अपनी श्रमिक लागत चुकाने हेतु मंडियों में पंजीकृत ब्रोकर्स (आढ़तिये) प्रति सप्ताह रु.५०,००० निकाल सकेंगे। किन्तु किसानों और ब्रोकर्स के अकाउंट के.वाय.सी. होने चाहिए। ४. किसी शादी समारोह वाले परिवार में पिता या माता एक बार में रु.२.५ लाख निकाल पाएंगे। ५. इस अतिरिक्त प्रवाह को संतुलित करने हेतु, अब काउंटर पर पुराने ५००/१००० के नोटों को बदलने की सीमा केवल रु.२००० कर दी गयी है। राजस्थान पत्रिका देखें2. Government's note ban move a big blow to terror funding in J & K, Maoists
The impact of government’s note ban move is clearly visible on the terror-funding networks and insurgent groups. There are reports of substantial reduction in incidents of anti-government protests and stone pelting activities in Jammu & Kashmir. The terror-funding networks have been severely affected by the government move, and so are the Naxal groups. You can read an insightful Bodhi on Terrorism, here. Also included is a full lecture Read Deccan Chronicle
सरकार के नोट बंदी के फैसले ने अलगाववादियों, नक्सलियों की कमर तोड़ी
सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हवाला के जरिये पहुंचाए जा रहे धन में काफी कमी आई है। सरकार के इस फैसले के बाद कश्मीर घाटी में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों और पत्थर फेंकने की घटनाओं में खासी कमी आई है। उसी प्रकार इस फैसले के बाद नक्सली गतिविधियों में भी काफी कमी हुई है। कहा जा रहा है कि इन अलगाववादी गुटों को मिलने वाले धन की मात्रा में कमी आने के कारण उनकी गतिविधियों में भी काफी कमी हुई है। आप इस विषय पर एक बोधि यहाँ पढ़ सकते हैं. साथ ही शामिल है एक पूर्ण व्याख्यान नवभारत टाइम्स देखें
Don't miss our comprehensive analysis on Demonetisation, here!
3. Bangladesh buys two Chinese submarines
Don't miss our comprehensive analysis on Demonetisation, here!
3. Bangladesh buys two Chinese submarines
India’s neighbour and friend Bangladesh has received delivery of two submarines from China. This deal between reflects the country’s increasing economic and defence ties with China. This is not good news for India, and Bangladesh’s increasing closeness to China as well as its expanding military power are causing uneasiness in the Indian establishment. Some say China has made her ambitions clear now - it is no longer a String of Pearls, but a noose it's weaving. Read TOI
बांग्लादेश ने चीन से दो पनडुब्बियां खरीदीं
चीन की भारत को घेरने की योजना अब अधिक स्पष्ट होती जा रही है। पाकिस्तान के बाद अब उसने बांग्लादेश को भी अपने पाले में लाने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में हाल ही ने चीन ने बांग्लादेश को दो पनडुब्बियां दी हैं। ज्ञातव्य है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले तीस वर्षों में बांग्लादेश की यात्रा करने वाले पहले चीनी राष्ट्रपति हैं। बांग्लादेश की चीन के साथ आर्थिक और सैन्य नजदीकी भारत के लिए खासी चिंता का विषय है। कुछ लोग कहते हैं कि चीन ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं - अब मोतियों की माला नहीं बल्कि एक फन्दा बनाने की उसकी तैयारी है नवभारत टाइम्स देखें4. Eight-year old Kashmiri girl creates history, wins gold in World Kick Boxing Championships
Eight-year old Tajamul Islam, a resident of Bandipora district of Jammu and Kashmir, created history when she became the first girl from the volatile Kashmir valley to win a gold medal at the world Kick Boxing Championship in Italy’s Andria. She won six games in five days! She defeated her US rival to become the champion in the under-8 category. Read The Hindu
तज्जुमल इस्लाम विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली कश्मीरी बनी
कश्मीर के बंदिपारा जिले की 8 वर्षीय बालिका तज्जुमल इस्लाम ने विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंडर-8 वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाली वह अशांत कश्मीर घाटी की पहली बालिका है। इटली के अंद्रिया में आयोजित प्रतियोगिता में तज्जुमल ने अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान उसने पांच दिन में छह मैच जीते। जनसत्ता देखें
5. Government hikes Minimum Support Price (MSP) for wheat, pulses
The government has raised the MSP for crops to be sown during the rabi season. Whereas, the hike is fairly substantial in case of pulses, the most common source of proteins for most Indians, the hike for wheat is modest. MSP for the best variety of wheat has been raised by Rs.100, thus making it Rs. 1625 per quintal. MSP for the most expensive pulses variety has been raised by Rs. 550. You can read a detailed Bodhi on agriculture here, which also includes a full lecture on Agriculture and a detailed quiz. Read Hindustan Times
सरकार ने गेहूँ, दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाए
रबी के मौसम में बोई जाने वाली फसल के लिए सरकार ने नए समर्थन मूल्यों की घोषणा कर दी है। सबसे अच्छी किस्म के गेहूँ के समर्थन मूल्य में जहाँ 100 रुपये की वृद्धि की गई है वहीं अधिकांश भारतीयों के लिए प्रोटीन के सबसे आम स्रोत - दालों - का समर्थन मूल्य 550 रुपये से बढाया गया है। सरकार द्वारा यह कदम रबी की फसलों को बढ़ावा देने और महंगाई पर काबू पाने के मकसद से उठाया गया है। आप कृषि पर एक विस्तृत बोधि यहाँ पढ़ सकते हैं, जिसमें एक व्याख्यान और प्रश्नावली भी शामिल है इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Pakistan’s Foreign Affairs Advisor Sartaj Aziz will visit India next month to attend the Heart of Asia Conference. This will be the first visit by a senior official from Pakistan after the recent Uri terrorist attack. The Heart of Asia Conference will be held in Amritsar on December 3. Aziz said that his India visit will be a good opportunity to diffuse tension between the two countries. Read First Post
सरताज अज़ीज़ हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस में शामिल होंगे
पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ अगले महीने अमृतसर में आयोजित होने वाली हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए भारत आएंगे। ज्ञातव्य है कि अज़ीज़ पिछले सितंबर में उडी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की यात्रा करने वाले पहले वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी होंगे। इस हमले के बाद भारत ने दक्षेस सम्मेलन का बहिष्कार किया था। अज़ीज़ ने कहा कि उनकी भारत यात्रा दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने का अच्छा अवसर होगा। पंजाब केसरी देखें
7. South Africa beat Australia in the second test to clinch series
7. South Africa beat Australia in the second test to clinch series
South Africa defeated Australia in the second test by an innings and 80 runs to clinch the three-test series. Australia were bowled out for a paltry 85 runs in the first innings. Earlier, they had lost the first test at Perth by 177 runs. This is Australia’s fifth straight defeat in as many tests. Earlier they had lost to Sri Lanka 0 – 3. Kyle Abbott, who was called to replace Steyn for the second test, returned with figures of 6 for 71. Read India Today
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर श्रृंखला जीती
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वर्तमान सीरीज के दूसरे टेस्ट में अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 80 रनों से हराकर श्रृंखला पर कब्ज़ा कर लिया है। इस टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रलियाई टीम केवल 85 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा हाल में खेले गए पांच मैचों में यह उसकी पांचवी हार है। इससे पहले श्रीलंका ने उसे 3-0 से पराजित किया था। अफ्रीका के लिए डेल स्टेन के स्थान पर आये काइल एबोट ने 71 रन देकर 6 विकेट लिए। पंजाब केसरी देखें
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वर्तमान सीरीज के दूसरे टेस्ट में अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 80 रनों से हराकर श्रृंखला पर कब्ज़ा कर लिया है। इस टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रलियाई टीम केवल 85 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा हाल में खेले गए पांच मैचों में यह उसकी पांचवी हार है। इससे पहले श्रीलंका ने उसे 3-0 से पराजित किया था। अफ्रीका के लिए डेल स्टेन के स्थान पर आये काइल एबोट ने 71 रन देकर 6 विकेट लिए। पंजाब केसरी देखें
External Affairs Minister Mrs. Sushma Swaraj is suffering from kidney failure and is currently on dialysis at AIIMS. She was admitted to AIIMS on November 7 for treatment, and is under observation since then. Mrs. Swaraj has been suffering from diabetes for the past almost 20 years, which has affected her kidney functioning. She is currently undergoing tests for a kidney transplant. Read TOI
सुषमा स्वराज किडनी फेलियर के कारण एम्स में भर्ती
विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है, जिसके कारण उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डायलिसिस पर रखा गया है। श्रीमती स्वराज ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी है। डाक्टरों के अनुसार मधुमेह के कारण उनकी किडनी प्रभावित हुई है। ज्ञातव्य है कि विदेश मंत्री पिछले लगभग 20 वर्षों से मधुमेह की मरीज हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। किडनी प्रत्यारोपण की दृष्टी से उनके टेस्ट किये जा रहे हैं। दैनिक भास्कर देखें
विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है, जिसके कारण उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डायलिसिस पर रखा गया है। श्रीमती स्वराज ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी है। डाक्टरों के अनुसार मधुमेह के कारण उनकी किडनी प्रभावित हुई है। ज्ञातव्य है कि विदेश मंत्री पिछले लगभग 20 वर्षों से मधुमेह की मरीज हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। किडनी प्रत्यारोपण की दृष्टी से उनके टेस्ट किये जा रहे हैं। दैनिक भास्कर देखें
The deal between Essar Oil of India and the consortium led by Rosneft was salvaged by Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin. The Russian consortium had initially offered half the amount of what they finally paid. An amount of $ 13 billion was paid to Essar by Rosneft after Saudi firm Aramco came in. The two leaders were involved in saving the deal. Read India Today
मोदी और पुतिन ने कराई एस्सार रोसनेफ्ट की डील
भारतीय तेल कंपनी एस्सार और रुसी कंपनी रोसनेफ्ट के बीच बिक्री का सौदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हस्तक्षेप के कारण संभव हो पाया। इससे पूर्व रुसी कंपनी ने जो बोली लगाई थी वह काफी कम थी। इस बीच सऊदी अरब की कंपनी अर्माको ने भी इस सौदे में रूचि दिखाई, परंतु रूस और सऊदी अरब के बीच तेल क्षेत्र के वर्चस्व के चलते भारत और रूस के सर्वोच्च नेताओं ने हस्तक्षेप करके यह सौदा संभव कराया। रुसी कंपनी रोसनेफ्ट के नेतृत्व में कंसोर्टियम ने अंततः इस सौदे के लिए एस्सार को 13 अरब डॉलर का भुगतान किया। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
भारतीय तेल कंपनी एस्सार और रुसी कंपनी रोसनेफ्ट के बीच बिक्री का सौदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हस्तक्षेप के कारण संभव हो पाया। इससे पूर्व रुसी कंपनी ने जो बोली लगाई थी वह काफी कम थी। इस बीच सऊदी अरब की कंपनी अर्माको ने भी इस सौदे में रूचि दिखाई, परंतु रूस और सऊदी अरब के बीच तेल क्षेत्र के वर्चस्व के चलते भारत और रूस के सर्वोच्च नेताओं ने हस्तक्षेप करके यह सौदा संभव कराया। रुसी कंपनी रोसनेफ्ट के नेतृत्व में कंसोर्टियम ने अंततः इस सौदे के लिए एस्सार को 13 अरब डॉलर का भुगतान किया। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Infosys CEO Vishal Sikka has said that Indian IT companies are likely to face tough times ahead after Donald Trump’s victory and the prospects of change in work visa rules in the US. Meanwhile, the new visa rules in Britain will also hit the Indian IT industry. He, however, said that the problems may be short term. But the industry had no other options but to offer value to customers. The industry was capable of doing so. Read The Economic Times
भारतीय आईटी क्षेत्र ट्रम्प की जीत से साशंक – विशाल सिक्का
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर ट्रम्प के आने के बाद भारतीय आईटी क्षेत्र की कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभावित वर्क वीजा नियमों में बदलाव से भारतीय कंपनियां प्रभावित होंगी। साथ ही ब्रिटेन में नए वीजा नियमों के आने का भी भारतीय कंपनियों पर बुरा असर पड़ेगा। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!