HEADLINES Speculations on new Pak army chief Earthquake in Japan Ram Naresh Yadav dead Most parties save their bastions in by-polls Tata Sons blames Mistry for ‘enormous harm’ to Tata and TCS ICRA reduces growth forecast Non-bailable warrant against Mallya Bhullar wins Indonesian Open title Rafale delivery from September 2019 Modi attacks Opposition, seeks People's reactions in survey || पाक के नए सेना प्रमुख पर चर्चा तेज जापान में फिर भूकंप राम नरेश यादव का निधन उप-चुनावों में अधिकांश दलों ने अपने गढ़ बचाए मिस्त्री ने कंपनी को भारी क्षति पहुंचाई – टाटा इक्रा ने वृद्धि दर अनुमान कम किये माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भुल्लर ने इंडोनेशिया ओपन जीता राफेल विमानों की डिलीवरी सितंबर 2019 से मोदी का विपक्ष पर हमला, जनता से मांगी सर्वे में राय
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
It is now certain that the Pakistan Army Chief General Raheel Sharif will retire on 29th of this month. Speculations on who would succeed the General are rife, with four contenders in the fray on seniority basis. They are Lt. Gen. Javed Iqbal Ramday, Lt-Gen Zubair Mahmood Hayat, Lt-Gen Ishfaq Nadeem Ahmad and Lt-Gen Qamar Bajwa. Military tensions between India and Pakistan are running high. Read TOI
पाकिस्तान का नया सेनाध्यक्ष कौन होगा?
पाकिस्तान के वर्तमान सेनाध्यक्ष राहील शरीफ नियत तिथि को रिटायर होंगे यह अब स्पष्ट है। उन्होंने अपनी विदाई यात्राएं शुरू कर दी हैं। इसीके साथ पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष के बारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस वक्त चार नाम सबसे ऊपर चल रहे हैं, जिनमें लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इक़बाल रामदे, लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात, लेफ्टिनेंट जनरल इशफाक नदीम अहमद और लेफ्टिनेंट जनरल कमर बाजवा के नाम वरिष्ठता सूची के अनुसार सबसे आगे हैं। नवभारत टाइम्स देखें2. 6.9 magnitude earthquake strikes Japan
Eastern Japan was hit by a 6.9 magnitude earthquake in the early hours of Tuesday morning. The quake was also followed by tsunami waves, which brought back traumatic memories of the devastating 2011 Fukushima disaster. The epicenter of the earthquake was close to the 2011 quake which claimed more than 20,000 lives. India had recently signed a civil nuclear deal with Japan. Read CNN
जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप
जापान के उत्तरी इलाके में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.9 थी। इसके बाद उत्तरी प्रशांत तटीय क्षेत्र में सुनामी आ गई जिसकी लहरें 10 फुट तक उठीं। भूकंप का केंद्र फुकुशिमा के पास जमीन के 10 कि.मी. नीचे था। इस भूकंप ने 2011 के तीव्र भूकंप की यादें फिर ताजा कर दीं जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की जानें गई थीं। हाल ही में भारत ने जापान के साथ नागरिक परमाणु समझौता किया था। पंजाब केसरी देखें
3. UP ex-CM Ram Naresh Yadav passes away
जापान के उत्तरी इलाके में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.9 थी। इसके बाद उत्तरी प्रशांत तटीय क्षेत्र में सुनामी आ गई जिसकी लहरें 10 फुट तक उठीं। भूकंप का केंद्र फुकुशिमा के पास जमीन के 10 कि.मी. नीचे था। इस भूकंप ने 2011 के तीव्र भूकंप की यादें फिर ताजा कर दीं जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की जानें गई थीं। हाल ही में भारत ने जापान के साथ नागरिक परमाणु समझौता किया था। पंजाब केसरी देखें
3. UP ex-CM Ram Naresh Yadav passes away
Former Uttar Pradesh Chief Minister and ex-Madhya Pradesh Governor Ram Naresh Yadav has passed away. He was 90, and breathed his last at PGI Lucknow on Tuesday. Originally a strong Congress leader from Uttar Pradesh, Mr. Yadav was UP Chief Minister as a Janata Dal leader from 1977 to 1979. His last stint was as the Governor of Madhya Pradesh, where his name appeared in the controversial VYAPAM case, in which his son reportedly committed suicide. Read DNA
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव का निधन
उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव का आज राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। यादव मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद समेत अनेक महत्वपूर्ण पद का दायित्व संभाल चुके हैं। राज्यपाल पद पर रहते हुए उनका नाम व्यापम घोटाले मामले में भी आया था, जिसमें कथित रूप से उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली थी। पंजाब केसरी देखें
4. By-poll results announced, most parties save their bastions
The results of by-elections held in different states on Nov.18 have shown that most political parties have won their traditional seats with no major upheavals witnessed. TMC has won the lone assembly and both parliamentary seats, whereas BJP has won in Madhya Pradesh and Assam. In Tamil Nadu, Chief Minister Jayalalitha’s AIADMK has retained all the seats for which elections were held. The wins in MP and Assam are projected as peoples’ mandate to the PM’s note ban move. Read NDTV
नोटबंदी के बाद भाजपा की पहली परीक्षा, म. प्र. में जीत, असम में आगे
नोटंबदी के बाद गत सप्ताह 7 राज्यों में 14 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे दिखाते हैं कि मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट बीजेपी जीत चुकी है। इसके साथ ही असम में लोकसभा और विधानसभा दोनों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। त्रिपुरा की दोनों सीटें सीपीएम ने जीत ली हैं। तमिलनाडु में AIADMK और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। पत्रिका देखें
5. Tata Sons blames Cyrus Mistry for ‘enormous harm’ to Tata Group and TCS
Tata Sons has said that sacked Chairman Cyrus Mistry has caused enormous harm to the group as a whole and to TCS in particular by his unsubstantiated allegations. His conduct has created a lot of confusion amongst shareholders as well as the employees. Tata Sons had removed Mistry in October 2016 and appointed Ishaat Hussain as Chairman of TCS. The battle has taken an ugly turn. Read Economic Times
मिस्त्री ने कंपनी को भारी क्षति पहुंचाई है – टाटा संस
टाटा संस ने अपने पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कठिनाई बढ़ाते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बर्ताव से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भारी नुकसान पहुंचाया है। उनके इस बर्ताव के कारण शेयर होल्डरों और कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति निर्मित हुई है जो किसी भी संगठन के लिए अच्छी स्थिति नहीं है। ज्ञातव्य है कि कंपनी ने पहले ही मिस्त्री को हटाकर उनके स्थान पर इशात हुसैन को टीसीएस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Our regularly updated Bodhi on Tata-Mistry battle | टाटा - मिस्री युद्ध पर हमारी बोधि पढ़ें
Our regularly updated Bodhi on Tata-Mistry battle | टाटा - मिस्री युद्ध पर हमारी बोधि पढ़ें
6. Demonetisation: ICRA lowers GDP growth forecast To 7.5%
Demonetisation will impact the economy temporarily. Considering the negative impact on India's economic activity, rating agency ICRA has revised its GDP growth rate forecast for 2016-17 downwards to 7.5 per cent. The agency feels that growth rate of agriculture, forestry and fishery would improve considerably. Read Outlook
विमुद्रीकरण के कारण इक्रा ने जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान घटाए
नोटबंदी का आर्थिक गतिविधियों पर तात्कालिक प्रभाव होने के बीच क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर संबंधी अपने अनुमान को घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया। एजेंसी ने आगे कहा है कि बैंकों में अधिक जमा पूंजी एकत्रित होने से जमा और कर्ज की दरों में कमी आएगी। साथ ही एजेंसी ने कृषि, वानिकी और मत्स्यपालन क्षेत्र की वृद्धि दर में बढ़ोतरी का भी अनुमान किया है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
7. CBI obtains non-bailable warrant against Vijay Mallya, begins extradition process
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
7. CBI obtains non-bailable warrant against Vijay Mallya, begins extradition process
The Central Bureau of Investigation (CBI) has obtained a non-bailable warrant from a Mumbai court, against liquor baron Vijay Mallya in connection with the massive bank loan default case. Based on the said warrant, the agency will now proceed for his extradition from England. The warrant would be first sent to Delhi and from there to London to initiate extradition process. Read IBTimes
सीबीआई ने माल्या के खिलाफ मुंबई की कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मुंबई की एक अदालत से गैर-जमानती वारंट प्राप्त किया है। इस वारंट के जरिये एजेंसी माल्या के विरुद्ध उन्हें भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करेगी। एजेंसी पहले वारंट को दिल्ली भेजेगी जहाँ से उसे इंग्लैंड भेजा जाएगा ताकि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जा सके। दैनिक ट्रिब्यून देखें
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मुंबई की एक अदालत से गैर-जमानती वारंट प्राप्त किया है। इस वारंट के जरिये एजेंसी माल्या के विरुद्ध उन्हें भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करेगी। एजेंसी पहले वारंट को दिल्ली भेजेगी जहाँ से उसे इंग्लैंड भेजा जाएगा ताकि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जा सके। दैनिक ट्रिब्यून देखें
Indian golfer Gaganjeet Bhullar has won the Indonesia Open Golf Tournament for the second time. This is also his second win in a major tournament in less than two months. Bhullar who also won the event in 2013, finished his seventh victory on the Asian tour and his second title this season. Compatriot Jeev Milkha Singh finished second. Read India Today
भुल्लर ने जीता इंडोनेशिया ओपन का खिताब, जीव मिल्खा को दूसरा स्थान
भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने सोमवार को करियर में दूसरी बार 3 लाख डॉलर की ईनामी राशि वाला इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट खिताब अपने नाम कर लिया। भुल्लर ने वर्ष 2013 में भी यह प्रतियोगिता जीती थी। भुल्लर ने 7वीं बार एशियन टूर खिताब जीता है। यह उनका इस सत्र में दूसरा खिताब भी है। अन्य भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। दैनिक ट्रिब्यून देखें
भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने सोमवार को करियर में दूसरी बार 3 लाख डॉलर की ईनामी राशि वाला इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट खिताब अपने नाम कर लिया। भुल्लर ने वर्ष 2013 में भी यह प्रतियोगिता जीती थी। भुल्लर ने 7वीं बार एशियन टूर खिताब जीता है। यह उनका इस सत्र में दूसरा खिताब भी है। अन्य भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। दैनिक ट्रिब्यून देखें
After the finalisation of the inter-governmental agreement between India and France, the delivery of the fighter jets is expected to commence from September 2019. The Indo-France agreement for the purchase of 36 Rafale Fighter Jets is considered to be one of the most well negotiated pacts on defence deals. It is expected to benefit the domestic aviation industry as well as create jobs. Read Defence news
सितंबर 2019 से भारत को मिलने लगेंगे राफेल विमान
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने राज्यसभा में बताया है कि फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की सुपुर्दगी भारत को सितंबर 2019 से शुरू होगी और अप्रैल 2022 में पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमानों की जरूरत पूरी करने के लिए फ्रांस सरकार से 36 राफेल विमान खरीदने का निर्णय किया था। उन्होंने आगे बताया कि राफेल विमान हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों और अन्य हथियारों से सुसज्जित होंगे, जिससे वायुसेना की मारक क्षमता में वृद्धि होगी। समाचार जगत देखें
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने राज्यसभा में बताया है कि फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की सुपुर्दगी भारत को सितंबर 2019 से शुरू होगी और अप्रैल 2022 में पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमानों की जरूरत पूरी करने के लिए फ्रांस सरकार से 36 राफेल विमान खरीदने का निर्णय किया था। उन्होंने आगे बताया कि राफेल विमान हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों और अन्य हथियारों से सुसज्जित होंगे, जिससे वायुसेना की मारक क्षमता में वृद्धि होगी। समाचार जगत देखें
Prime Minister Modi has continued to attack the opposition parties stating they stand with the corrupt, and demonetisation must be supported by one and all. He also requested the citizens of India to participate in an all-India survey on the Narendra Modi App. Yoga Guru Baba Ramdev has already said that anyone opposing PM Modi can be called "a traitor". Media is regularly showing the many ways people are dying tragically post this decision. Read CNBC
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षियों पर हमले तेज किये, नागरिकों से नमो ऍप पर राय मांगी
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमले जारी रखते हुए आरोप लगाया है कि वे भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं और विमुद्रीकरण का साथ नहीं दे रहे हैं। मोदीजी ने भारत के नागरिकों से अपील की है कि वे नरेंद्र मोदी ऍप पर सर्वे में भाग लेकर अपनी राय दें। योग गुरु बाबा रामदेव ने पहले ही कह दिया है कि मोदीजी के निर्णय का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं। हालाँकि मीडिया देश भर में नोटों से जूझते गरीबों की अलग-अलग तरह से हो रही मौतें दिखा रहा है। जागरण देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!