HEADLINES SC directive to film theatres Terrorist attack on Nagrota Army camp Amartya Sen criticises demonetisation SC notice to Punjab on SYL Govt. furnishes data on court vacancies 4 Indians In Fortune Top 50 list Mahatma Gandhi’s Charkha among 100 most influential pictures India’s GDP growth rate 7.3% in Sept. quarter Nada storm alert in Tamil Nadu RBI may cut rates in Dec.-DBS || सिनेमाघरों को सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश नगरोटा सैन्य कैंप पर आतंकी हमला अमर्त्य सेन ने नोट बंदी के फैसले की आलोचना की एसवाईएल मामले में सर्वोच्च न्यायालय का पंजाब को नोटिस न्यायाधीश नियुक्ति-सरकार ने आंकडे पेश किये फार्च्यून की शीर्ष 50 सूची में चार भारतीय गांधीजी की चरखे के साथ तस्वीर 100 सबसे प्रभावशाली छवियों में शामिल सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत तमिलनाडु में नाडा तूफ़ान की चेतावनी आरबीआई दिसंबर में दरें कम कर सकती है-डीबीएस
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
The Supreme Court on 30-11-2016 ordered all cinema halls across India to play the national anthem before screening a film and every one present must stand to pay respect to it. The bench of Justices Deepak Mishra and Amitava Roy said that citizens of the country should be proud of the national anthem and they should be taught how to sing the national anthem. Critics flayed the decision saying such "imposition" of patriotic fervour is uncalled for and there are other better ways! Read TOI
सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाए: सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय ने देश के सभी सिनेमाघरों के लिए फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने के निर्देश जारी किये हैं। अपने आदेश में न्यायालय ने सभी उपस्थित दर्शकों से राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने का भी निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और अमिताव रॉय की पीठ ने कहा कि नागरिकों को राष्ट्रगान पर गर्व होना चाहिए और उन्हें राष्ट्रगान गाने का तरीका सिखाया जाना चाहिए। आलोचक कह रहे हैं कि राष्ट्रभक्ति दिखाने के इस तरीके से बेहतर भी अन्य तरीके हो सकते थे! दैनिक जागरण देखें2. A day after Nagrota terror attack, Army investigates huge security breach
A group of heavily armed suicide terrorists in police uniform attacked the Army base in Nagrota, near Jammu on Tuesday and resorted to indiscriminate firing. Seven army personnel including two officers were killed in the incident. Terrorists took 16 people hostage including 12 soldiers, women and children. The army has eliminated three terrorists and all hostages have been rescued unharmed. Massive combing operation has been launched by the army and it is investigating the security breach. Nagrota attack follows the Uri attack, highlighting the extremely tense
situation of proxy war India is forced to fight against Pakistan. Read NDTV
नगरोटा हमलाः सेना ने पूरे इलाके को सील किया, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस की वर्दी में सेना के नगरोटा कैंप में घुसे आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 2 अधिकारियों सहित 7 सैन्य कर्मी शहीद हो गए। आतंकियों ने 12 जवानों, महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों को बंधक बना लिया था। सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और सभी बंधकों को सुरक्षित छुडा लिया। अन्य संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा चूक के चलते सेना ने जांच शुरू की है। दैनिक भास्कर देखें
3. PM Narendra Modi’s notes ban neither intelligent nor humane : Amartya Sen
पुलिस की वर्दी में सेना के नगरोटा कैंप में घुसे आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 2 अधिकारियों सहित 7 सैन्य कर्मी शहीद हो गए। आतंकियों ने 12 जवानों, महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों को बंधक बना लिया था। सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और सभी बंधकों को सुरक्षित छुडा लिया। अन्य संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा चूक के चलते सेना ने जांच शुरू की है। दैनिक भास्कर देखें
3. PM Narendra Modi’s notes ban neither intelligent nor humane : Amartya Sen
Famous economist and Nobel laureate Amartya Sen has described the government’s demonetisation as despotic and authoritarian. He said dealing with black money is a laudable objective, but this was not the way to do so. This decision of the government has caused great suffering to all but the results would be minimal. This is a strong criticism indeed. Read NDTV
अमर्त्य सेन ने नोटबंदी को निरंकुश फैसला बताया
प्रसिद्द अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा है की हालांकि हम सभी चाहते हैं कि काले धन से निपटना एक अच्छा उद्देश्य है, परंतु यह तरीका अनुचित है। सरकार के इस फैसले ने लोगों को काफी परेशानी में डाला है परंतु इसके परिणाम नगण्य हैं। दैनिक जागरण देखेंOur regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
The Supreme Court issued a notice to the Punjab government on the controversial Sutlej-Yamuna Link (SYL) canal case and sought a detailed response on the issue. The court ordered to maintain a complete status quo in the said case, and directed the three receivers, which include union Home Secretary, Punjab DGP and Chief Secretary, to file a report. Read United News of India
एसवाईएल मामला : सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया
सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब सरकार को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है और सरकार के लिए नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने तीनों रिसीवरों से भी रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। इसमें केंद्रीय गृह सचिव, पंजाब पुलिस प्रमुख और मुख्य सचिव शामिल हैं। नवभारत टाइम्स देखें
Read a Bodhi on Indus Water Treaty, here | सिंधु नदी जल समझौते पर एक बोधि पढ़ें, यहाँ
Read a Bodhi on Indus Water Treaty, here | सिंधु नदी जल समझौते पर एक बोधि पढ़ें, यहाँ
5. Judges appointment: Under fire from CJI over High Court vacancies, govt. presents data
Facing severe criticism from the Chief Justice of India over increasing vacancies in the High Courts, the government has now furnished figures to the apex court. It also said that the Supreme Court Collegium failed to recommend even a single name in the last one year, although there are seven vacancies in the apex court. The government also furnished data on the vacancies in High Courts and appointments made by it. Read Indian Express
न्यायाधीश नियुक्ति मामला: सरकार ने आंकड़े पेश किये
न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति पर केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के बीच तल्खी बढती जा रही है। प्रधान न्यायाधीश द्वारा की गई आलोचना के बाद सरकार ने आंकडे पेश किये गए हैं जिनमें कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय में सात रिक्त स्थान होते हुए भी न्यायालय के कॉलेजियम ने बीते एक वर्ष में एक भी नाम की सिफारिश नहीं की। साथ ही सरकार ने उच्च न्यायालयों की रिक्तियों और नियुक्तियों पर भी आंकडे प्रस्तुत किये हैं। पंजाब केसरी देखें
Four prominent India–origin CEOs have featured in 'Fortune’s Businesspersons of the Year' list. Microsoft's Satya Nadella has been ranked fifth among 50 global corporate heads and described as great leader. The other names in the list include those of MasterCard’s Ajay Banga, Ajita Rajendra of AO Smith and HDFC Bank MD Aditya Puri. Read NDTV
फार्च्यून की शीर्ष 50 की सूची में चार भारतीयों को स्थान
माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और मास्टरकार्ड के अजय बंगा सहित भारत में जन्में चार सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारियों) को फॉर्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर सूची में स्थान मिला है। मैगजीन ने उन्हें "महान नेता" बताया है। जिन अन्य भारतीय नामों को जगह मिली है उसमें एचडीएफसी के एमडी आदित्य पुरी और ए.ओ.स्मिथ के अजित राजेंद्र शामिल हैं। पंजाब केसरी देखें
7. Bapu’s Charkha among 100 ‘Most Influential Photos of All Time’
7. Bapu’s Charkha among 100 ‘Most Influential Photos of All Time’
The 1946 picture of Mahatma Gandhi with his Charkha (spinning wheel) is included in the 100 most influential pictures of all time, according to a compilation by Time magazine. This picture was originally taken for an article on India’s leaders but two years later it was featured in tributes paid to Gandhiji after his assassination. Read Indian Express
टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली छवियों में चरखे के साथ गांधीजी की तस्वीर शामिल
महात्मा गांधी की चरखे के साथ 1946 में ली गई तस्वीर को टाइम मैगजीन ने इतिहास की सबसे प्रभावशाली 100 तस्वीरों में शामिल किया है। मूलतः ये तस्वीर भारतीय नेताओं से जुड़ी एक खबर के ली गई थी लेकिन 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद इस तस्वीर का इस्तेमाल उनको दी गई कई श्रद्धांजलियों में किया गया। जनसत्ता देखें
महात्मा गांधी की चरखे के साथ 1946 में ली गई तस्वीर को टाइम मैगजीन ने इतिहास की सबसे प्रभावशाली 100 तस्वीरों में शामिल किया है। मूलतः ये तस्वीर भारतीय नेताओं से जुड़ी एक खबर के ली गई थी लेकिन 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद इस तस्वीर का इस्तेमाल उनको दी गई कई श्रद्धांजलियों में किया गया। जनसत्ता देखें
8. India clocks GDP growth at 7.3% in September quarter
India’s GDP growth rate for the quarter ending September 30 has been 7.3% over the same period last year. Services sector and agriculture sector were the leaders in this growth. Manufacturing sector lagged behind. Investment activity also witnessed a decline during the quarter. The growth rate for the April-June quarter was 7.1%. It is feared that the adverse impact of demonetisation is likely to weigh heavily on the coming quarters. Read International Business Times
सितंबर तिमाही में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर
देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर, मुख्य रूप से कृषि और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के बल पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.3 प्रतिशत रही। इससे पिछले तीन महीने के दौरान जीडीपी वृद्धि सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत थी। आने वाली तिमाहियों में विमुद्रीकरण के प्रभाव से इसके गिरने की आशंका दर्शाई जा रही है। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर, मुख्य रूप से कृषि और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के बल पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.3 प्रतिशत रही। इससे पिछले तीन महीने के दौरान जीडीपी वृद्धि सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत थी। आने वाली तिमाहियों में विमुद्रीकरण के प्रभाव से इसके गिरने की आशंका दर्शाई जा रही है। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
The meteorological department has said that cyclonic storm named Nada has been building in the Bay of Bengal and is expected the coast of Tamil Nadu on Friday. It is expected to hit near Cuddalore, about 185km from Chennai between Tamil Nadu and Puducherry. It is said to intensify as it proceeds towards Tamil Nadu. Many schools have declared a holiday for two years. Read NDTV
तमिलनाडु में "नाडा" तूफान की चेतावनी
बंगाल की खाडी में बने चक्रवाती तूफान के शुक्रवार को तमिलनाडु के तट से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में बताया गया कि यह तूफान चेन्नई और वेदारन्यम के बीच कुड्डलूर के पास तट से टकराएगा। नाडा नाम के इस चक्रवात के चलते बुधवार रात को चेन्नई में मध्यम दर्जे की बारिश और गुरूवार को पुदुच्चेरी व तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। तमिलनाडु के अनेक स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। खास खबर देखें
बंगाल की खाडी में बने चक्रवाती तूफान के शुक्रवार को तमिलनाडु के तट से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में बताया गया कि यह तूफान चेन्नई और वेदारन्यम के बीच कुड्डलूर के पास तट से टकराएगा। नाडा नाम के इस चक्रवात के चलते बुधवार रात को चेन्नई में मध्यम दर्जे की बारिश और गुरूवार को पुदुच्चेरी व तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। तमिलनाडु के अनेक स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। खास खबर देखें
According to financial services institute DBS, the RBI may reduce rates in December, although global business uncertainties and rupee volatility suggest that the right time to ease rates would be January 2017. The report says that the dampening impact of demonetisation on economic activity is quite clear particularly on consumption. Read The Hindu
दिसंबर में ही दर कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक : डीबीएस
वित्तीय सेवा संस्थान डीबीएस का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं व रुपये में उतार-चढ़ाव को देखते हुए नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के लिए अगले साल की पहली तिमाही बेहतर समय होगा लेकिन रिजर्व बैंक यह कदम दिसंबर में ही उठा सकता है ताकि वृद्धि को बल दिया जा सके। डीबीएस का कहना है कि नोटबंदी के कदम के बाद आर्थिक गतिविधियों पर प्रकिूल असर पडऩा तय है विशेषकर खपत, आपूर्ति श्रृंखला व नकदी आधारित अन्य कारोबार प्रभावित होंगे। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!