HEADLINES PM salutes ‘Divyangs’ Heart of Asia Conference begins Iran offers to mediate on Kashmir issue Undisclosed money belongs to influential people-Mahesh Shah Softbank to increase investment in India IIT-K student gets biggest offer from Microsoft Navy Day celebrated Referendum in Italy Sartaj Aziz meets NSA Doval India crosses $ 300 billion FDI mark Make Hillary Clinton President campaign Airtel Payments Bank offers talk time equal to deposit amount 50th anniversary of RI-8 rice variety India’s 2017 growth rate to remain 7.6%: UN report Indian women defeat Pakistan in Asia Cup Women’s T-20 || दिव्यांगों को मोदी का सलाम हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन शुरू ईरान की कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश अघोषित संपत्ति प्रभावशाली लोगों की – महेश शाह सॉफ्टबैंक भारत में निवेश बढ़ाएगा आइआइटी कानपुर के छात्र को माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा ऑफर नौसेना दिवस मनाया गया इटली में संविधान पर जनमत संग्रह सरताज अज़ीज़-अजित डोभाल के बीच चर्चा भारत में 300 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मेक हिलेरी क्लिंटन प्रेसिडेंट अभियान एयरटेल भुगतान बैंक का जमा राशि जितने टॉक टाइम का प्रस्ताव आरआई – 8 चावल प्रजाति की 50 वीं वर्षगांठ वर्ष 2017 में भारत की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहेगी: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट भारत ने महिला एशिया कप टी-20 में पाकिस्तान को हराया
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
'International Day of the Persons with Disabilities' is celebrated on December 3 every year since 1992. The Prime Minister praised the determination and resolve of the people with disabilities, now termed ‘Divyangs’ in India. He urged the society to resolve to create a nation where equality and accessibility of opportunities for all, prevail. Read News 18
अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर प्रधानमंत्री का दिव्यांगों को सलाम
वर्ष 1992 से प्रति वर्ष 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी विकलांगों - जिन्हें अब ‘दिव्यांग’ कहा जाता है - के दृढ़ संकल्प और मजबूती की प्रशंसा की है, और समाज को एक ऐसे देश के निर्माण का आह्वान किया है जहाँ समानता और अवसरों तक पहुँच सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध हो। दैनिक जागरण देखें2. Pakistan's Sartaj Aziz in Amritsar amid a strong anti-terror mood
Pakistan PM’s foreign affairs adviser Sartaj Aziz arrived in Amritsar for the
Heart of Asia Conference a day earlier than his scheduled arrival, initially
sparking speculations of an Indo-Pak dialogue. The Conference was jointly
inaugurated by PM Modi and Afghanistan president Ashraf Ghani. Both stressed the
need to deal with terrorism and its regional supporters sternly. The theme of
the sixth conference is “Addressing Challenges, Achieving Prosperity”. Read The Indian Express
हार्ट ऑफ
एशिया में पाक को कड़ा संदेश, आतंकवाद करो बंद
अमृतसर में शुरू हुए हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ अपने तय समय से एक दिन पूर्व पहुँच गए। इसे भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता की संभावना की दृष्टि से देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी और अफगान राष्ट्रपति अशरफ घनी ने सम्मेलन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दोनों ने क्षेत्र में आतंकवाद और इसके समर्थकों से कड़ाई से निपटने पर बल दिया। दैनिक जागरण देखें
हार्ट ऑफ़ एशिया (इस्तांबुल प्रक्रिया) की आधिकारिक वेबसाइट देखें - हार्ट ऑफ़ एशिया
3. Iran offers to mediate between India, Pakistan over Kashmir dispute
अमृतसर में शुरू हुए हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ अपने तय समय से एक दिन पूर्व पहुँच गए। इसे भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता की संभावना की दृष्टि से देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी और अफगान राष्ट्रपति अशरफ घनी ने सम्मेलन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दोनों ने क्षेत्र में आतंकवाद और इसके समर्थकों से कड़ाई से निपटने पर बल दिया। दैनिक जागरण देखें
हार्ट ऑफ़ एशिया (इस्तांबुल प्रक्रिया) की आधिकारिक वेबसाइट देखें - हार्ट ऑफ़ एशिया
3. Iran offers to mediate between India, Pakistan over Kashmir dispute
Iran has offered to mediate between India and Pakistan on the Kashmir issue. The offer was made by Iranian Foreign Minister Mohammad Javed Zafri in New Delhi on Saturday. Mr.Zafri, who is in India for the Heart of Asia Conference, noted that their country enjoyed cordial relations with both India and Pakistan, and since both countries were important for Iran, they would not like to lose them, and that the three countries share common ideas of future democracy. Read Daily Times
ईरान ने कश्मीर मामले पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की
हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आये ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जाफरी ने कश्मीर मामले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है। ईरानी विदेशमंत्री ने कहा कि उनके देश के दोनों देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, और इरान के लिए दोनों देश महत्वपूर्ण हैं, और वह इनमें से किसी को भी खोना नहीं चाहता। तीनों देश भविष्य में लोकतंत्र का समर्थन करते हैं। अमर उजाला देखें
4. Money belongs to 'big' fish, says bizman who declared 13,860 cr
Mahesh Shah, the land dealer from Ahmedabad, who declared 13,860 crore under the voluntary disclosure scheme, appeared on TV in Ahmedabad after being untraceable for the last two days. He revealed that the money disclosed belonged to a group of big, powerful and influential people. The I.T. department initiated search operations after he failed to deposit the first instalment till November 28. AAP's Kejriwal has claimed the money belongs to BJP bosses as indicated by PAAS's Hardik Patel. Read Business Standard
13,860 करोड़ का कालाधन रखने वाला कारोबारी बोला- यह रकम मेरी नहीं
अहमदाबाद के रियल एस्टेट कारोबारी महेश शाह दो दिन भूमिगत रहने के बाद अचानक अहमदाबाद के एक न्यूज़ चैनल स्टूडियो में नाटकीय ढंग से पेश हुए। ज्ञातव्य है कि श्री शाह ने स्वैच्छिक घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ अघोषित आय की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति उनकी न होकर कुछ अत्यंत शक्तिशाली, बड़े और प्रभावशाली व्यक्तियों की है और उन्होंने दलाली के लालच में इसे घोषित किया था। अघोषित आय की पहली क़िस्त जमा नहीं करने के कारण आयकर विभाग ने खोजबीन शुरू की थी। आम आदमी पार्टी ने पाटीदार आंदोलन के हार्दिक पटेल के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि यह पैसा भाजपा के नेताओं का है। अमर उजाला देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
5. Softbank's Masayoshi Son says will surpass $10 b investment for India
Having made substantial investments in startups like Sanpdeal and Ola, Softbank Chairman and CEO Masayoshi Son expressed confidence about exceeding the commitment of investing $10 billion in India. He said India has the best opportunity given the democratic form of governance, a huge population and the fast pace of adoption of new technologies. Read Economic Times
जापान की सॉफ्टबैंक ने की भारत की तारीफ - "10 अरब डॉलर से अधिक करेंगे निवेश"
स्नैपडील और ओला जैसे भारतीय स्टार्टअप में निवेश करने वाले जापान के सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक शासन, भारी जनसंख्या आधार और नई टेक्नोलॉजी को तेजी से अंगीकार किए जाने के मद्देनजर 'भारत में श्रेष्ठ अवसर' हैं। वे भारत में निवेश की अपनी 10 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता से अधिक निवेश करेंगे। राजस्थान पत्रिका देखें
6. IIT-Kanpur student gets hefty offer from Microsoft
A student from IIT Kanpur, who hails from Delhi, has got an offer of around Rs.1.5 crore per annum from IT firm Microsoft. This is the highest ever package offered to a student of IIT Kanpur, and a position in Microsoft HQ in Redmond is on offer. The job profile includes designing software, implementing it and fixing the bugs. Read TOI
आई.आई.आई. कानपुर के छात्र को माइक्रोसॉफ्ट से बड़ी नौकरी की पेशकश
आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाले दिल्ली के एक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट की ओर से करीब 1.5 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिला जो संस्थान में अब तक की सर्वाधिक पेशकश है। छात्र की नियुक्ति माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय रेडमंड में होगी। उसे एक सॉफ्टवेयर के निर्माण, उसके क्रियान्वयन और बग दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नव भारत टाइम्स देखें
7. PM Modi greets Indian Navy on its annual day
7. PM Modi greets Indian Navy on its annual day
Indian
Navy celebrated its annual Navy Day on December 4, and PM Modi greeted the
officers and jawans. Navy Day is celebrated to commemorate victory in
Operation Trident during the 1971 Indo-Pak war in which the Indian
Navy destroyed Karachi port of Pakistan. China is now making serious attempts to
gain entry into Indian Ocean Region raising strategic temperatures there. Read NDTV
प्रधानमंत्री ने नौसेना कर्मियों को नौसेना दिवस की बधाई दी
भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर को अपना वार्षिक दिवस मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई दी है। विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी, भारतीय नौसेना ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर भारी बमबारी कर उसे तबाह कर दिया था। 4 दिसंबर 1971 को ऑपरेशन ट्राइडेंट अभियान में मिली कामयाबी की वजह से नौसेना दिवस मनाया जाता है। पंजाब केसरी देखें
भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर को अपना वार्षिक दिवस मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई दी है। विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी, भारतीय नौसेना ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर भारी बमबारी कर उसे तबाह कर दिया था। 4 दिसंबर 1971 को ऑपरेशन ट्राइडेंट अभियान में मिली कामयाबी की वजह से नौसेना दिवस मनाया जाता है। पंजाब केसरी देखें
Italians voted for a constitutional reform, keenly watched for further signs of anti-establishment sentiment in Europe after Brexit. The future of Italian Prime Minister Matteo Renzi is at stake and he has declared resigning if he loses. Populist parties have campaigned for a NO vote. Opinion polls suggest a defeat for the PM. Read BBC News
इटली में संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह आज, प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी का भविष्य दांव पर
इटली में रविवार को संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह हुआ। इसके निर्णय पर ब्रेक्सिट की तरह इटली के शासन और जनता के साथ ही पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं। यह न केवल इटली के संविधान, बल्कि वहां के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य की भी दिशा तय करेगा। रेंजी ने कहा है कि पराजित होने पर वे अपना पद छोड़ देंगे। प्रभात खबर देखें
इटली में रविवार को संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह हुआ। इसके निर्णय पर ब्रेक्सिट की तरह इटली के शासन और जनता के साथ ही पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं। यह न केवल इटली के संविधान, बल्कि वहां के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य की भी दिशा तय करेगा। रेंजी ने कहा है कि पराजित होने पर वे अपना पद छोड़ देंगे। प्रभात खबर देखें
When Pakistan PM’s foreign affairs adviser Sartaj Aziz preponed his India visit, the stated reason was early morning fog. However, it looked like Pakistan was keen to restart dialogue amidst rising tension. Aziz had only brief discussions with Indian NSA Ajit Doval after the dinner in honour of visiting dignitaries at Heart of Asia Conference. The Amritsar Declaration reads : "We recognize the necessity of taking serious measures to address recruitment of youth to extremist and terrorist networks. We realise radicalisation of youth can only be prevented by effective de-radicalisation strategies involving all Heart of Asia countries." Read India Today
सरताज अजीज - डोभाल चर्चा के कयास रह गए अनुमान ही; अमृतसर घोषणा
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने आये सरताज अज़ीज़ की भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बहुत छोटी मुलाकात हुई। अमृतसर घोषणा में कहा गया है "हम युवाओं को आतंकी और अतिवादी गुटों में शामिल करने से निपटने हेतु कड़े प्रयासों की आवश्यकता का संज्ञान लेते हैं। हम मानते हैं कि युवाओं को कट्टरपंथी बनने से रोकने हेतु प्रभावी कट्टरपंथी-रोधी रणनीतियां चाहिए जिनमें सभी "हार्ट ऑफ़ एशिया" देशों की सहभागिता हो।" पंजाब केसरी देखें
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने आये सरताज अज़ीज़ की भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बहुत छोटी मुलाकात हुई। अमृतसर घोषणा में कहा गया है "हम युवाओं को आतंकी और अतिवादी गुटों में शामिल करने से निपटने हेतु कड़े प्रयासों की आवश्यकता का संज्ञान लेते हैं। हम मानते हैं कि युवाओं को कट्टरपंथी बनने से रोकने हेतु प्रभावी कट्टरपंथी-रोधी रणनीतियां चाहिए जिनमें सभी "हार्ट ऑफ़ एशिया" देशों की सहभागिता हो।" पंजाब केसरी देखें
India has firmly established itself as a safe investment destination in the world! Between April 2000 and September 2016, India received Foreign Direct Investment of over USD 300 billion. Thirty three percent of this investment came through the Mauritius route. India has Double Taxation Avoidance Agreement with Mauritius. Analysts point out that some part of this could be 'round-tripped' funds which are laundered monies. Read The Indian Express
16 वर्षों में भारत में हुआ 300 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI)
21वीं सदी में भारत दुनिया में एक भरोसेमंद निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है। भारत में अप्रैल 2000 से सितंबर 2016 तक 300 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है। इससे पता चलता है कि भारत वैश्विक आर्थिक संकट के बीच सुरक्षित निवेश स्थल बना हुआ है। इसमें से करीब 33 प्रतिशत एफडीआई भारत में मॉरीशस के रास्ते आया है। इसके पीछे अहम कारण है भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा कराधान बचाव करार। हालाँकि विश्लेषक कहते हैं कि इसका कुछ हिस्सा धन-शोधन से भी आया है। जनसत्ता देखें
Ever since President-elect Donald Trump defeated Hillary Clinton in the US Presidential elections, millions refuse to accept the election outcome. A petition urging electors of the Electoral College to cast their ballots for Clinton instead of President-elect Trump has amassed over 4.6 million signatures. The argument put forward by the petition is that the winner of the popular vote should be the next President. Read IB times
“मेक हिलेरी क्लिंटन प्रेसिडेंट” बना सबसे बड़ा ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान
जब से नव-नियुक्त राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया है तभी से लाखों लोगों ने चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं किया है। एक अमेरिकी वेब पोर्टल पर शुरू किये गए “मेक हिलेरी क्लिंटन प्रेसिडेंट” नामक हस्ताक्षर अभियान पर 47 लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं जिसमें इलेक्टोरल कॉलेज से आग्रह किया गया है कि लोकप्रिय मत पाने वाले उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुना जाए। जनसत्ता देखें
Airtel Payments Bank, which is the first payments bank started by telecommunication giant Bharti Airtel, has offered to customers opening savings bank account in the bank one minute talk time for every rupee deposited by them. The offer would be valid for the first time deposit only. A customer depositing Rs.1,000 while opening the account would be entitled to a talk time of the same amount with 30 days validity. Read The Economic Times
एयरटेल भुगतान बैंक: जितना खाते में जमा करेंगे, उतने का टॉकटाइम मिलेगा
दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के भुगतान बैंक ने बचत खाते की जमा राशि पर जमा राशि जितना टॉक टाइम देने का प्रस्ताव पेश किया है। कंपनी के मुताबिक आपको भुगतान बैंक में जमा कराए गए हर रुपये के बदले में एयरटेल मोबाइल पर टॉकटाइम मिलेगा यानी आप 100 रुपये जमा करते हैं तो इतने का ही मोबाइल बैलेंस मिल जाएगा। कंपनी का यह प्रस्ताव पहली बार जमा करने पर 30 दिन तक वैध रहेगा। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के भुगतान बैंक ने बचत खाते की जमा राशि पर जमा राशि जितना टॉक टाइम देने का प्रस्ताव पेश किया है। कंपनी के मुताबिक आपको भुगतान बैंक में जमा कराए गए हर रुपये के बदले में एयरटेल मोबाइल पर टॉकटाइम मिलेगा यानी आप 100 रुपये जमा करते हैं तो इतने का ही मोबाइल बैलेंस मिल जाएगा। कंपनी का यह प्रस्ताव पहली बार जमा करने पर 30 दिन तक वैध रहेगा। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
International Rice Research Institute (IRRI) is celebrating the 50th anniversary of the official release of special semi dwarf rice variety RI-8 to Asia and the world. The special variety was developed by IRRI in the early 1960s which saved many regions of Asia from famine ever since its release in 1966. It became popular because of its short growth duration and high yield. It was first introduced in Philippines. Read ICAR news
आरआई – 8 : इस चावल ने दुनिया की भूख मिटाई
अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआईआर) आरआई – 8 चावल प्रजाति के जारी करने की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। चावल की यह अर्ध-बौनी प्रजाति आज एशिया और विश्व की भूख मिटा रही है। चावल की इस प्रजाति पर 1960 के दशक में अनुसंधान पूर्ण हुआ और वर्ष 1966 में इस अधिकारिक रूप से सर्वप्रथम फिलीपींस में शुरू किया गया। इसकी परिपक्वता अवधि कम होने और पैदावार अधिक होने के कारण एशिया के अन्य देशों में यह किसानों में काफी लोकप्रिय हुआ। इसने एशिया के कई क्षेत्रों को अकाल की स्थिति से बचाया है। नवभारत टाइम्स देखें
Read our Bodhi on Indian Agriculture | भारतीय कृषि पर हमारी बोधि पढ़ें, यहाँ
अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआईआर) आरआई – 8 चावल प्रजाति के जारी करने की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। चावल की यह अर्ध-बौनी प्रजाति आज एशिया और विश्व की भूख मिटा रही है। चावल की इस प्रजाति पर 1960 के दशक में अनुसंधान पूर्ण हुआ और वर्ष 1966 में इस अधिकारिक रूप से सर्वप्रथम फिलीपींस में शुरू किया गया। इसकी परिपक्वता अवधि कम होने और पैदावार अधिक होने के कारण एशिया के अन्य देशों में यह किसानों में काफी लोकप्रिय हुआ। इसने एशिया के कई क्षेत्रों को अकाल की स्थिति से बचाया है। नवभारत टाइम्स देखें
Read our Bodhi on Indian Agriculture | भारतीय कृषि पर हमारी बोधि पढ़ें, यहाँ
Economic and Social Survey for Asia and the Pacific study report said that structural reforms have strengthened the manufacturing base in the Indian economy and investment has gained momentum. Based on this, the study projected Indian economy’s growth rate of 7.6% in 2017. The report also projects that the reforms would benefit private investment in India. Read Hindustan Times
भारत की वृद्धि दर 2017 में 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान : संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। देश में सरंचनात्मक सुधारों के आगे बढऩे से विनिर्माण आधार मजबूत हुआ है और निवेश गतिविधियां तेज हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में 2016-17 और 2017-18 दोनों साल में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर बनी रहेगी। इसमें एशिया प्रशांत क्षेत्र की अविचल वृद्धि के लिए भारत और चीन के योगदान को अहम माना गया है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। देश में सरंचनात्मक सुधारों के आगे बढऩे से विनिर्माण आधार मजबूत हुआ है और निवेश गतिविधियां तेज हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में 2016-17 और 2017-18 दोनों साल में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर बनी रहेगी। इसमें एशिया प्रशांत क्षेत्र की अविचल वृद्धि के लिए भारत और चीन के योगदान को अहम माना गया है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
Indian women’s cricket team maintained its supremacy in the Asia Cup by defeating arch-rivals Pakistan in the finals. This is India’s sixth title win in the tournament. India T-20 veteran Mitali Raj made an unbeaten 73 runs in the Indian total of 121 for five wickets. Chasing a victory target of 122, the Pakistan team was restricted to 104 for six in their allotted 20 overs against fine bowling by the Indian bowlers. Read TOI
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी-20 में पाकिस्तान को हराया
भारतीय महिला क्रिकेटरों ने रविवार (4 दिसंबर) को एशिया कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पराजित कर छठे चरण में छठा खिताब अपनी झोली में डाला। अनुभवी मिताली राज ने नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 121 रन बनाये। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को छह विकेट पर 104 रन ही बनाने दिये और टीम को 17 रन से जीत दिलायी। दैनिक जागरण देखें
भारतीय महिला क्रिकेटरों ने रविवार (4 दिसंबर) को एशिया कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पराजित कर छठे चरण में छठा खिताब अपनी झोली में डाला। अनुभवी मिताली राज ने नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 121 रन बनाये। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को छह विकेट पर 104 रन ही बनाने दिये और टीम को 17 रन से जीत दिलायी। दैनिक जागरण देखें
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!