HEADLINES INS Betwa flips over New Zealand Prime Minister resigns PM Modi wins Readers’ poll in Time Person of the Year Govt. payments above Rs. 5000 to be digital Tata group is no one’s personal fiefdom-Mistry J Jayalalitha passes away China objects to karmapa’s Arunachal visit Services sector hit hard by demonetization Monetary Policy Committee meeting, rate-cut likely Indian energy Cos. Should become MNCs || आइएनएस बेतवा दुर्घटनाग्रस्त न्यू ज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री का इस्तीफा प्रधानमंत्री ने टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर में रीडर्स पोल जीता 5000 से अधिक के सरकारी भुगतान डिजिटल होंगे टाटा समूह किसीकी व्यक्तिगत जागीर नहीं-मिस्त्री जयललिता का निधन करमापा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्ति नोट बंदी का सेवा क्षेत्र पर असर मौद्रिक नीति समिति की बैठक दरों में कटौती की उम्मीद भारतीय उर्जा कंपनियां बहुराष्ट्रीय बनें
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
India’s major guided missile equipped frigate of the Western Naval Command, INS Betwa flipped over and crashed to its side in Mumbai on Monday, in an unprecedented incident. Two sailors died and fourteen others were injured in the accident. The warship was docked for underwater repairs, and it was commissioned in Navy in 2004. Read NDTV News
लड़ाकू जहाज आइएनएस बेतवा दुर्घटनाग्रस्त: 2 नौसैनिक मृत
भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान का मिसाइल सुसज्जित लड़ाकू जहाज आइएनएस बेतवा एक अप्रत्याशित घटना में सोमवार को मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो नौसैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए हैं। जहाज पानी के अन्दर मरम्मत के लिए गोदी में लाया गया था। इसे वर्ष 2004 में भारतीय नौसेना में प्रविष्ट किया गया था। दैनिक जागरण देखें2. Surprise : New Zealand Prime Minister John Key resigns
PM of New Zealand and leader of the National Party has resigned in a surprise decision. His resignation will come into effect from December 12, when Party MPs will meet to elect a new leader. Key has been New Zealand Prime Minister for the last 8 years and is a popular PM. Deputy Prime Minister Bill English is likely to take over. Read the Guardian
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने अचानक प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री और नेशनल पार्टी के नेता जॉन की ने सोमवार की सुबह अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए जॉन ने कहा कि, यह फैसला करना उनके लिए काफी कठिन था। की पिछले आठ वर्षों से न्यू ज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री थे, और उन्हें देश का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माना जाता है। उनका त्यागपत्र 12 दिसंबर से प्रभावशाली होगा जब पार्टी के संसद सदस्य नए नेता का चुनाव करेंगे। अमर उजाला देखें
3. PM Narendra Modi wins Time's Person of the Year online readers’ poll
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री और नेशनल पार्टी के नेता जॉन की ने सोमवार की सुबह अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए जॉन ने कहा कि, यह फैसला करना उनके लिए काफी कठिन था। की पिछले आठ वर्षों से न्यू ज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री थे, और उन्हें देश का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माना जाता है। उनका त्यागपत्र 12 दिसंबर से प्रभावशाली होगा जब पार्टी के संसद सदस्य नए नेता का चुनाव करेंगे। अमर उजाला देखें
3. PM Narendra Modi wins Time's Person of the Year online readers’ poll
PM Modi has won the online readers’ vote for Time’s Person of the Year Award. Modi beat world leaders like Barack Obama, Donald Trump and Vladimir Putin, celebrities like Julian Assange and other political leaders. Modi’s vote-share increased on recent high approval ratings from Indians and his ratification of the Climate Change Agreement. The magazine also made a mention of his demonetization move. Result will be announced on December 7. Read India Today
'टाइम पर्सन ऑफ द इयर' पुरस्कार के लिए मोदी ने जीता ऑनलाइन पाठक सर्वेक्षण
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'टाइम' के 'पर्सन ऑफ द इयर' खिताब के लिए ऑनलाइन रीडर्स पोल (पाठक सर्वेक्षण) जीत लिया है। इस खिताब के लिए उनका मुकाबला दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्षों, कलाकारों और राजनेताओं के साथ रहा। विजेता के नाम की आधिकारिक घोषणा 7 दिसंबर को होगी। प्रधानमंत्री को मतदान करने वाले पाठकों में बड़ी तादाद में भारतीय शामिल हैं। नवभारत टाइम्स देखेंOur Bodhi on World Politics can be read here | विश्व राजनीति पर हमारी बोधि पढ़ें यहाँ
Finance Ministry made it mandatory for all government departments to make payments above Rs. 5000 through e-payment facility instead of cash. All departments have been directed to implement this decision with immediate effect. The government is pushing digital transactions ever since demonetization happened. Read Indian Express
पांच हजार से अधिक के सरकारी भुगतान डिजिटल होंगे: सरकारी पोर्टल से मिलेंगे ठेके, निविदा व्यवस्था समाप्त होगी
अब पांच हजार रुपए से अधिक के सभी सरकारी भुगतान डिजिटल (ई-पेमेंट) तरीके से ही किए जा सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में सभी मंत्रालयों को आदेश जारी कर कहा कि ये तरीका जल्द से जल्द अमल में लाया जाए। विमुद्रीकरण निर्णय के बाद से ही सरकार डिजिटल लेनदेन पर जोर देती आ रही है। साथ ही अब सरकारी ठेके ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही दिए जाएंगे और इनके लिए निविदा व्यवस्था समाप्त की जाएगी। दैनिक भास्कर देखें
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
Our regularly updated Demonetization Bodhis | नोटबंदी (विमुद्रीकरण) पर बोधियाँ
5. Tata Group is no one's personal fiefdom : Cyrus Mistry
Ousted Tata Sons Chairman Cyrus Mistry has escalated his fight against Tatas. He urged the government to repair and remedy the breakdown in the governance of Tata Sons’ major shareholder - the Tata Trusts. Ahead of the extraordinary general meeting (EGM) of six major Tata companies, he urged Tata Trusts Trustees to make the governance of the trusts more transparent and accountable. Read TOI
टाटा समूह किसी की व्यक्तिगत जागीर नहीं : सायरस मिस्त्री
टाटा सन्स चेयरमैन पद से हटाए गए सायरस मिस्त्री ने रतन टाटा पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह टाटा ट्रस्टों के संचालन में हस्तक्षेप करे। मिस्त्री ने सोमवार को टाटा समूह की कंपनियों के शेयरधारकों के नाम भेजे गए पत्र में रतन टाटा का नाम लिए बिना इशारों में कहा कि टाटा समूह किसी की व्यक्तिगत जागीर नहीं है। यह किसी एक व्यक्ति का नहीं है और न ही टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टियों का है। इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Tamil Nadu Chief Minister for five terms, and AIADMK General Secretary, J. Jayalalitha passed away on Monday night after suffering a massive cardiac arrest on Sunday. As a Brahmin lady, she rose to the top of a complicated political structure in non-Brahmin dominated Tamil Nadu politics, through sheer grit and determination. Her mentor late Shri MG Ramachandran (also a veteran actor himself) played a key role in her rise in 1980s, though she claimed it was her personal decision. Her brand of 'Amma Politics' was popular with the masses. She was in the hospital for the last 75 days. Her trusted colleague O.Panneerselvam was sworn-in as the new CM. All schools and colleges in the state would remain closed for the next three days. Bodhi News pays its respects to the departed soul. Read TOI
तमिलनाडु की पुरातची तलाईवी ('क्रांतिकारी नेता') मुख्यमंत्री जयललिता का निधन
तमिलनाडु की पांच बार मुख्यमंत्री रहीं, और एआईएडीएमके महासचिव, जयललिता का सोमवार रात चेन्नई में निधन हो गया। रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था तभी से उनकी हालत चिंताजनक थी। एक ब्राह्मण महिला होने के बावजूद वे गैर-ब्राह्मणवाद से परिपूर्ण तमिलनाडु राजनीति में शीर्ष तक अपनी दृढ इच्छाशक्ति से पहुंचीं। उनके गुरु स्वर्गीय श्री एम.जी.रामचंद्रन थे जो स्वयं फिल्मों के एक प्रसिद्ध कलाकार रहे थे, हालाँकि जयललिता ने इसे अपना निर्णय बताया था। अम्मा राजनीति का उनका प्रारूप बेहद लोकप्रिय था। 68 वर्षीय जयललिता पिछले 75 दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं। ओ. पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। तमिलनाडु के सभी स्कूल और कॉलेज अगले तीन दिन तक बंद रहेंगे। बोधि समाचार दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देता है। दैनिक जागरण देखें
7. Don't complicate border issue, China 'threatens' post Karmapa’s Arunachal visit
7. Don't complicate border issue, China 'threatens' post Karmapa’s Arunachal visit
China made a cautious remark after the Arunachal Pradesh visit of exiled Tibetan leader Urgyen Trinley Dorje, the 17th Karmapa. Chinese foreign ministry, in a statement said India should not take any steps that could complicate border issues between the two countries. China had earlier objected to the Dalai Lama’s visit to Arunachal Pradesh. Read Hindustan Times
करमापा की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने कहा, सीमा विवाद जटिल न बनाए भारत
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी की हाल में अरुणाचल यात्रा पर चीन ने सधी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को उम्मीद जताई कि भारत ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगा जिससे सीमा विवाद जटिल हो जाए। करमापा ने पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था जिसे चीन दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है। इससे पूर्व चीन में दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर भी आपत्ति उठाई थी। नवभारत टाइम्स देखें
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी की हाल में अरुणाचल यात्रा पर चीन ने सधी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को उम्मीद जताई कि भारत ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगा जिससे सीमा विवाद जटिल हो जाए। करमापा ने पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था जिसे चीन दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है। इससे पूर्व चीन में दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर भी आपत्ति उठाई थी। नवभारत टाइम्स देखें
The Indian services sector witnessed the worst slump in three years, post the government’s recent demonetization move. Purchasing Managers’ Index (PMI), which tracks services sector companies, came down to 46.7 in November against its October position of 54.5. New orders dried up and customers cut spending on account of cash shortage. Services sector is a major contributor to India’s GDP. Read The Indian Express
नोटबंदी का सेवा क्षेत्र पर बड़ा असर, पीएमआई में तीन साल में सबसे बड़ी गिरावट
नोटबंदी के फैसले की वजह से देश के सेवा क्षेत्र में पिछले तीन साल के दौरान सबसे बड़ी गिरावट आई है। अक्टूबर के मुकाबले इस क्षेत्र की रफ्तार घट गई है और ऐसा नकदी की तंगी के कारण हुआ है। नकदी की कमी से सेवाओं की मांग बहुत ज्यादा घट गई है तथा लोगों ने अपने खर्चों में काफी हद तक कटौती की है। ज्ञातव्य है कि सेवा क्षेत्र भारतीय जीडीपी का एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है। नवभारत टाइम्स देखें
नोटबंदी के फैसले की वजह से देश के सेवा क्षेत्र में पिछले तीन साल के दौरान सबसे बड़ी गिरावट आई है। अक्टूबर के मुकाबले इस क्षेत्र की रफ्तार घट गई है और ऐसा नकदी की तंगी के कारण हुआ है। नकदी की कमी से सेवाओं की मांग बहुत ज्यादा घट गई है तथा लोगों ने अपने खर्चों में काफी हद तक कटौती की है। ज्ञातव्य है कि सेवा क्षेत्र भारतीय जीडीपी का एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है। नवभारत टाइम्स देखें
9. First meeting of Monetary Policy Committee post demonetization; rate cut likely
The six-member Monetary Policy Committee (MPC) will begin its deliberations for the first time after the government’s announcement of demonetization. Bankers expect at least 0.25 per cent cut in policy rates to ease the impact of demonetization. RBI has reduced repo rate by 1.75 per cent since January 2015. Read Hindu Business Line
नोटबंदी के बाद पहली मौद्रिक नीति समिति की बैठक, रेपो दर में 0.25% कटौती की उम्मीद
मौद्रिक नीति पर विचार के लिये छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को शुरू होगी। नोटबंदी के प्रभाव को कम करने के लिये नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की व्यापक उम्मीद के बीच यह बैठक हो रही है। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में होने वाली एमपीसी की यह दूसरी बैठक होगी। ज्ञातव्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी 2015 से रेपो दर में 1.75 प्रतिशत की कटौती की है। जनसत्ता देखें
प्रधानमंत्री का ऊर्जा कंपनियों से बहुराष्ट्रीय कंपनी बनने का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऊर्जा क्षेत्र की भारतीय कंपनियों से बहुराष्ट्रीय कंपनी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि स्थिर और सस्ती ऊर्जा आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण कुंजी है। इस के साथ उन्होंने पश्चिमी एशिया, मध्य एशिया और दक्षिण एशिया के लिए ऊर्जा गलियारा बनाए जाने के अपने दृष्टिकोण का भी खुलासा किया। मोदी ने आज यहां तेल एवं गैस क्षेत्र के सम्मेलन पेट्रोटेक का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत को घरेलू तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही क्षेत्रीय ऊर्जा संपन्न देशों के साथ भागीदारी भी स्थापित करनी होगी। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!
मौद्रिक नीति पर विचार के लिये छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को शुरू होगी। नोटबंदी के प्रभाव को कम करने के लिये नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की व्यापक उम्मीद के बीच यह बैठक हो रही है। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में होने वाली एमपीसी की यह दूसरी बैठक होगी। ज्ञातव्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी 2015 से रेपो दर में 1.75 प्रतिशत की कटौती की है। जनसत्ता देखें
Prime Minister Modi inaugurated the Petrotech Conference in New Delhi on Monday. Addressing the inaugural session, the Prime Minister urged Indian energy companies to become multinational companies. He also outlined a vision to create energy corridors to the Middle-East, Central Asia and South Asia. For India, reasonably priced energy is most important for economic development. Read The Statesman
प्रधानमंत्री का ऊर्जा कंपनियों से बहुराष्ट्रीय कंपनी बनने का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऊर्जा क्षेत्र की भारतीय कंपनियों से बहुराष्ट्रीय कंपनी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि स्थिर और सस्ती ऊर्जा आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण कुंजी है। इस के साथ उन्होंने पश्चिमी एशिया, मध्य एशिया और दक्षिण एशिया के लिए ऊर्जा गलियारा बनाए जाने के अपने दृष्टिकोण का भी खुलासा किया। मोदी ने आज यहां तेल एवं गैस क्षेत्र के सम्मेलन पेट्रोटेक का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत को घरेलू तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही क्षेत्रीय ऊर्जा संपन्न देशों के साथ भागीदारी भी स्थापित करनी होगी। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!