HEADLINES India, China will maintain Asian growth rate No change in policy rates Quake tremors in Indonesia ISRO successfully launches resourcesat-2A Cho Ramaswamy dead Heavy rains in Andaman tourists stranded SC allows BCCI to release funds for England series Rahane, Shami out of fourth test Demonetisation will have positive impact Amazon to continue its aggressive investment || भारत,चीन एशिया की विकास दर बनाए रखेंगे नीतिगत दरों में बदलाव नहीं इंडोनेशिया में भूकंप इसरो की एक और सफलता चो रामास्वामी का निधन अंडमान में भारी बारिश पर्यटक फंसे सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को निधि जारी करने की अनुमति दी रहाणे, शमी चौथे टेस्ट से बाहर विमुद्रीकरण का सकारात्मक प्रभाव होगा अमेज़न अपना आक्रामक निवेश जारी रखेगा
Read Bodhi News Hear Shruti
Read Bodhi News Hear Shruti
Asian Development Bank’s (ADB) Asian Economic Integration Report 2016 has said that the two largest economies of Asia – China and India – will help maintain the growth rate of the Asian region at 5.7% in 2016 and 2017. The report has further mentioned that India’s growth prospects have been boosted by the acceptance of the 7th Pay Commission recommendations and the possible implementation of the GST regime next year. Read Economic Times
एशिया की विकास दर बनाए रखेंगे भारत और चीन: एडीबी
एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं भारत और चीन इस क्षेत्र की विकास दर को साल 2016 और 2017 में 5.7 फीसदी पर बनाए रखेंगे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की एशियन इकॉनामिक इंटीग्रेशन रिपोर्ट 2016 में यह कहा गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और अगले साल वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने से भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इकॉनोमिक टाइम्स देखें2. RBI surprisingly keeps repo rate unchanged at 6.25%
The first review meeting of the Monetary Policy Committee (MPC) post-demonetisation was held amid expectations of a policy rate cut from the RBI. However, the RBI Governor Urjit Patel announced that the central bank will keep its policy repo rate unchanged at 6.25 percent . The same was cut by 25 basis points (bps) at the previous review in October. This is a double-whammy now - cash has vanished from the markets, and rates are not reducing anytime soon. Read Financial Express
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, सस्ते कर्ज की उम्मीद समाप्त
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति समीक्षा करते हुए आज मुख्य नीतिगत दरों (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया है। इसको 6.25 फीसदी के स्तर पर बरकरार रखा गया है। रेपो रेट को बरकरार रखने के आरबीआई के फैसले के बाद आम आदमी को सस्ता कर्ज मिलने की उम्मीद को झटका लगा है। साथ ही आरबीआई की ओर से वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि का अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है। Read Dainik Jagran
3. 97 killed in Indonesia's earthquake
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति समीक्षा करते हुए आज मुख्य नीतिगत दरों (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया है। इसको 6.25 फीसदी के स्तर पर बरकरार रखा गया है। रेपो रेट को बरकरार रखने के आरबीआई के फैसले के बाद आम आदमी को सस्ता कर्ज मिलने की उम्मीद को झटका लगा है। साथ ही आरबीआई की ओर से वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि का अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है। Read Dainik Jagran
3. 97 killed in Indonesia's earthquake
A strong undersea earthquake hit Indonesia's Aceh province early on Wednesday, killing at least 97 people and causing huge damage to property. The US Geological Survey said the shallow 6.5 magnitude earthquake was centered about 10 kilometers north of Reuleut, a town in northern Aceh. It did not generate a tsunami. Read NDTV
इंडोनेशिया में जबरदस्त भूकंप, 97 लोगों की मौत, मलबे में कई दबे
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के आचे प्रांत में जबर्दस्त भूकंप आया है। बुधवार सुबह आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं। आचे प्रांत के सेना प्रमुख मे.ज. ततंग सुलेमान के अनुसार आपदा में 97 लोग मारे गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार भूकंप रयूल्यूट से 10 किलोमीटर दूर आया। Amar Ujala
Indian Space Research Organisation (ISRO), which has registered consecutive successful launches, on Wednesday continued its success streak and placed remote sensing satellite Resourcesat-2A in orbit. Polar Satellite Launch Vehicle - PSLV-C36 - carrying the 1.2-tonne Resourcesat-2A from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota performed this feat. Read TOI
इसरो की एक और उपलब्धि, रिसोर्ससैट-2ए का प्रक्षेपण कामयाब
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को सफलतापूर्वक सुदूर संवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2 ए को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया। इसे सुबह 10.24 बजे पीएसएलवी-सी36 की मदद से प्रक्षेपित किया गया था। यह रिसोर्ससैट-1 और 2 की कड़ी का उपग्रह है। 1235 किलो का यह उपग्रह भारत के जमीनी संसाधनों के बारे में जानकारी देगा। नवभारत टाइम्स देखें
Read a related Bodhi, here | सम्बंधित विषय पर बोधि पढ़ें, यहाँ
Read a related Bodhi, here | सम्बंधित विषय पर बोधि पढ़ें, यहाँ
5. Journalist, actor, playwright Cho Ramaswamy dead
Famous and fearless intellectual Cho S Ramaswamy passed away at the age of 82. A former member of Rajya Sabha, he was unwell for some time and breathed his last in the hospital. Ramaswamy founded and edited the political magazine Tuglak and was fearless in criticising the ruling government in the state or at the centre. Read India Today
बुद्धिजीवी चो रामास्वामी की मृत्यु
विख्यात पत्रकार, पूर्व राज्यसभा सांसद और राजनैतिक विश्लेषक चो रामास्वामी का आज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। 82 वर्षीय रामास्वामी पिछले कुछ दिन से बीमार थे और उनका उपचार चल रहा था। रामास्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के करीबी थे, किन्तु आलोचना में कभी कसर नहीं छोड़ते थे। उनका हास्यबोध भी कमाल का था। पंजाब केसरी देखें
Havlock Islands in the Andamans has been experiencing excessively heavy rains, and over 800 tourists are stranded there. Navy has deployed four ships for relief and rescue operations. Heavy overnight rains have disrupted normal life in the island with a flood-like situation in north and middle Andamans. Read Indian Express
भारी बारिश के कारण अंडमान द्वीप पर फंसे 800 पर्यटक, बचाव में जुटी नौसेना
अंडमान के हैवलॉक द्वीप में भारी बारिश की वजह से करीब 800 पर्यटक फंस गए हैं जिन्हें बचाने के लिए नागरिक प्रशासन ने नौसेना से मदद मांगी है। भारतीय नौसेना ने भी पर्यटकों के राहत और बचाव के लिए INS बित्रा, बंगराम, कुंभीर और LCU 38 जहाजों की तैनाती कर दी है। बताया जा रहा है कि ये सभी जहाज हैवलॉक जाकर पर्यटकों को लेकर पोर्ट ब्लेयर आएंगे। पंजाब केसरी देखें
7. Supreme Court allows BCCI to release funds for remaining tests v/s England
7. Supreme Court allows BCCI to release funds for remaining tests v/s England
The Supreme Court allowed the Board of Control for Cricket in India (BCCI) to spend Rs. 1.33 crore for the remaining two matches of the India-England series. The court, however, directed the board to submit an affidavit on the revenue collections from all Test matches in the series. BCCI has also been permitted to spend for each ODI and T20I against England in the ongoing tour. Read NDTV
भारत-इंग्लैड श्रृंखला के लिए बीसीसीआई को मिली निधि जारी करने की अनुमति
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले दो टेस्ट मैच और वनडे व टी-20 श्रृंखला के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को निधि जारी करने की अनुमति दे दी है। न्यायालय ने भारत-इंग्लैड टेस्ट के लिए 1.33 करोड़ और वनडे,टी-20 के 25-25 लाख रुपये देने की बीसीसीआई को अनुमति दी है। ज्ञातव्य है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही श्रृंखला को लेकर बीसीसीआई ने निधि जारी करने की अनुमति के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। प्रभात खबर देखें
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले दो टेस्ट मैच और वनडे व टी-20 श्रृंखला के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को निधि जारी करने की अनुमति दे दी है। न्यायालय ने भारत-इंग्लैड टेस्ट के लिए 1.33 करोड़ और वनडे,टी-20 के 25-25 लाख रुपये देने की बीसीसीआई को अनुमति दी है। ज्ञातव्य है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही श्रृंखला को लेकर बीसीसीआई ने निधि जारी करने की अनुमति के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। प्रभात खबर देखें
The going has been very rough for Indian internet driven and new-age corporation like Flipkart and Ola etc. recently. Their CEOs have asked the government to provide a positive intervention in Indian companies' favour as otherwise they will be wiped out by the tsunami of foreign capital, both American and Chinese! They have asked Indian government to emulate the Chinese model of 15 years ago. Read ET
हमें विदेशी पूँजी चाहिए, विदेशी कंपनियां नहीं
भारतीय इन्टरनेट और नव-युग कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट और ओला ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि विदेशी कंपनियों के भारी पूँजी प्रवाह से बन रही कठिन परिस्थितियों से उन्हें बचाया जाये। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि नवाचार के नाम पर प्रतियोगी स्पर्धा का दावा तो होता है किन्तु असली युद्ध पूँजी का खेला जा रहा है जिससे हम लड़ ही नहीं सकते।
भारतीय इन्टरनेट और नव-युग कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट और ओला ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि विदेशी कंपनियों के भारी पूँजी प्रवाह से बन रही कठिन परिस्थितियों से उन्हें बचाया जाये। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि नवाचार के नाम पर प्रतियोगी स्पर्धा का दावा तो होता है किन्तु असली युद्ध पूँजी का खेला जा रहा है जिससे हम लड़ ही नहीं सकते।
9. Delegalising notes will have positive implications: Former RBI Governor D Subbarao
The government’s decision to delegalise high denomination currency notes may cause some setback to growth in short-term, but in the medium- to long-term it will have overall positive impact on the Indian economy, former RBI Governor D Subbarao has said. He also said it was not right to call this action as demonetisation but it should instead be called delegalisation. Read Indian Express
नोटबंदी का पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव: डी. सुब्बाराव
भारत सरकार के उच्च मूल्य की मुद्रा पर पाबंदी के निर्णय से अल्पकाल में वृद्धि प्रभावित हो सकती है, लेकिन मध्यम से दीर्घकाल में इसका सकारात्मक व्यापक आर्थिक प्रभाव पड़ेगा। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कही। उन्होंने एक शोध पत्र में लिखा है, ‘हालांकि मध्यम से दीर्घकाल अवधि में वृहत आर्थिक प्रभाव सकारात्मक होगा।’ इकॉनोमिक टाइम्स देखें
भारत सरकार के उच्च मूल्य की मुद्रा पर पाबंदी के निर्णय से अल्पकाल में वृद्धि प्रभावित हो सकती है, लेकिन मध्यम से दीर्घकाल में इसका सकारात्मक व्यापक आर्थिक प्रभाव पड़ेगा। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कही। उन्होंने एक शोध पत्र में लिखा है, ‘हालांकि मध्यम से दीर्घकाल अवधि में वृहत आर्थिक प्रभाव सकारात्मक होगा।’ इकॉनोमिक टाइम्स देखें
Even as almost all other sectors have been experiencing sluggish growth, Amazon’s India business has experienced triple digit growth rates this year. Amazon’s country head said this at an event in New Delhi to announce the launch of a global start-up programme. He also said that the idea of cashless is good for the country, for customers, businesses but it would happen gradually though. Read Business Standard
'हम भारत में आक्रामक तरीके से निवेश जारी रखेंगे' अमेज़न
अमेज़न के भारतीय कारोबार की वृद्धि दर इस साल तीन अंकों में रही जबकि इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों की वृद्धि स्थिर अथवा कमजोर रही। अमेज़न इंडिया के कंट्री प्रमुख अमित अग्रवाल ने नई दिल्ली में वैश्विक स्टार्टअप कार्यक्रम की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। नकदी रहित लेनदेन का विचार देश के लिए, ग्राहक के लिए, कारोबार के लिए अच्छा है। लेकिन आप वहां कैसे पहुंचेंगे, यह जाहिर तौर पर उस ओर उठाया गया एक कदम है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड देखें
News items are summarised by us in a customised, user-friendly format. All due credits for external links are given. For broken links report to us here, and for any other feedback, go here!