HEADLINES Service tax waiver on card transactions HC says triple talaq violates women’s rights Trump selected Time Person of the Year Pakistan does not have sufficient proof against Kulbhushan Jadhav 15 new castes included in OBC list US Defence Secretary on thanksgiving visit President urges MPs to let Parliament function Big discounts on digital payments India will help Mongolia in its economic crisis Railways launch National Rail Plan website || कार्ड भुगतान पर सेवा कर में छूट तीन तलाक महिला अधिकारों का हनन ट्रम्प टाइम के पर्सन ऑफ़ द इयर चुने गए कुलभूषण जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं 15 और जातियां ओबीसी सूची में शामिल अमेरिकी रक्षा मंत्री भारत की धन्यवाद यात्रा पर संसद में गतिरोध पर राष्ट्रपति नाराज डिजिटल भुगतान पर सरकार की छूट की घोषणाएँ भारत मंगोलिया को आर्थिक संकट से निपटने में मदद करेगा रेलवे ने राष्ट्रीय रेल योजना की वेबसाइट शुरू की
Read Bodhi News
Read Bodhi News
Payments up to Rs.2000 by credit and debit cards will be exempted from payment of service tax. The government has taken this measure in a bid to promote digital transactions amid cash crunch following withdrawal of two old banknotes. A notification to this effect will be presented by finance minister Arun Jaitley in Parliament. Read TOI
कार्ड से दो हजार तक के लेन-देन पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स
नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने अहम ऐलान किया है। इस घोषणा के मुताबिक, अब 2,000 रुपए तक की डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किए गए भुगतान पर सेवा कर नहीं वसूला जाएगा। मतलब अगर उपभोक्ता अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट से 2,000 रुपए तक का भुगतान करते हैं तो इस लेनदेन पर सेवा कर नहीं लगेगा। Read Amar Ujala2. ‘Triple Talaq’ violates women’s rights - Allahabad High Court
Strongly commenting on the practice of triple talaq, the Allahabad High Court has held that this form of "instant divorce" is cruel which creates hurdles in making the country into one nation. The court observed that divorce is permissible in Islam only in case of extreme emergency when all efforts for effecting reconciliation have failed. Read economic times
असंवैधानिक है तीन तलाक, मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का है हनन : उच्च न्यायालय
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है और कहा है कि इससे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन होता है। न्यायालय ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लेकर भी टिप्पणी की है और कहा है कि कोई भी पर्सनल लॉ बोर्ड संविधान से ऊपर नहीं है। उच्च न्यायालय ने तीन तलाक को लेकर दो मुस्लिम महिलाओं की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। नवभारत टाइम्स देखें
3. Trump chosen TIME magazine's Person of the Year
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है और कहा है कि इससे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन होता है। न्यायालय ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लेकर भी टिप्पणी की है और कहा है कि कोई भी पर्सनल लॉ बोर्ड संविधान से ऊपर नहीं है। उच्च न्यायालय ने तीन तलाक को लेकर दो मुस्लिम महिलाओं की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। नवभारत टाइम्स देखें
3. Trump chosen TIME magazine's Person of the Year
United States President-elect Donald Trump has been named as TIME's 2016 Person of the Year. The TIME made the list public on Wednesday. Prime Minister Narendra Modi, who earlier won the Readers’ poll, Russian President Vladimir Putin, singer Beyonce and Facebook CEO Mark Zuckerberg are also in top ten along with others in the coveted list. Read One India
ट्रम्प बने TIME पर्सन ऑफ द ईयर, रीडर्स पोल में 11% ज्यादा वोट लाकर जीते थे मोदी
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ द ईयर बन गए हैं। पत्रिका ने अपने अगले संस्करण के मुख्य पृष्ठ पर ट्रम्प को 'प्रेसिडेंट ऑफ द डिवाइडेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका' करार दिया है। दूसरी उपविजेता हिलेरी क्लिंटन बनी हैं। आखिरी दावेदारों में नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। वे ऑनलाइन रीडर्स पोल जीत चुके थे। उसमें उनके ट्रम्प से 11% ज्यादा वोट थे। दैनिक भास्कर देखें
Pakistan Prime Minister's Advisor on Foreign Affairs Sartaj admitted that the government was presented with only insufficient evidence on alleged Indian spy Kulbhushan Jadhav who is under detention. Jadhav, who was reportedly arrested in Balochistan after he entered from Iran, has been accused by Pakistan of planning subversive activities in the country. Read first post
पाकिस्तान ने स्वीकारा, कुलभूषण जाधव के खिलाफ नहीं पर्याप्त सबूत
पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है। जाधव से जुड़े सबूत में सिर्फ इकबालिया बयान शामिल है। इसके अलावा सरकार को सुरक्षा एजेंसियों ने कोई और सबूत नहीं सौपे हैं। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को सीनेट के समक्ष यह बात कही है। पंजाब केसरी देखें
5. 15 new castes included in central OBC list : Govt notification
The government has issued a notification to include 15 new castes in the central OBC list. Earlier, the National Commission of Backward Classes (NCBC) had recommended a total of 28 changes in respect of eight states out of which 9 were sub-castes of those castes which are already included in the list. Apart from the 15 new additions, four were corrections. Read Hindustan Times
सरकार ने 15 और नई जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया
सरकार ने अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की सूची में 15 नयी जातियों को शामिल किया है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने आठ राज्यों असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की कुल 28 जातियों को शामिल करने का सुझाव दिया था। इन 28 सुझावों में से सरकार ने 15 को सूची में शामिल किया। नौ नये बदलाव या तो समानार्थी हैं या पहले से शामिल जातियों की उपजातियां। शेष चार में संशोधन किया गया है। अमर उजाला देखें
Outgoing US Defence Secretary met India’s Defence Minister Manohar Parrikar in New Delhi. American officials said that the visit was a thanksgiving visit. He is likely to meet Prime Minister Narendra Modi as well when some defence deals are likely to be finalized. The two defence ministers reviewed bilateral defence cooperation. Read DNA
भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री, पर्रिकर से की मुलाकात
भारत और अमेरिका ने गुरूवार को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विस्तार की उम्मीद जताई है। अमेरिका रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने सातवीं बार अपने समकक्ष मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और नई दिल्ली को बड़ा रक्षा सहयोगी बताया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने उनकी भारत यात्रा को धन्यवाद यात्रा (thanksgiving visit) बताया जिसके दौरान उन्होंने भारतीय नेताओं को ओबामा प्रशासन के साथ सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अमर उजाला देखें
7. Don't disrupt Parliament, President urges MPs
7. Don't disrupt Parliament, President urges MPs
Visibly disturbed and to an extent anguished over the continuous disruption of parliament during the entire winter session, President Pranab Mukherjee urged Members of Parliament to perform the job for which people had elected them. He said parliamentarians should not make disruption of Parliament as a trend and should meaningfully discuss issues in the Parliament. Read Assam Tribune
सदन में चल रहे गतिरोध पर बोले राष्ट्रपति, संसद को बाधित किया जाना किसी हाल में मंजूर नहीं
भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करने और स्थगित होने की वजह से सांसदों पर रोश प्रकट किया है।राष्ट्रपति ने कहा कि संसदास्यों का काम संसद का कामकाज चलाने के लिए है न कि बाधित करने के लिए। उन्हें वही काम करना चाहिए जिसके लिए देश की जनता ने उन्हें चुनकर संसद भेजा है। इस प्रकार संसद में गतिरोध उत्पन्न करने को एक प्रवृत्ति न बनाया जाए। राजस्थान पत्रिका देखें
भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करने और स्थगित होने की वजह से सांसदों पर रोश प्रकट किया है।राष्ट्रपति ने कहा कि संसदास्यों का काम संसद का कामकाज चलाने के लिए है न कि बाधित करने के लिए। उन्हें वही काम करना चाहिए जिसके लिए देश की जनता ने उन्हें चुनकर संसद भेजा है। इस प्रकार संसद में गतिरोध उत्पन्न करने को एक प्रवृत्ति न बनाया जाए। राजस्थान पत्रिका देखें
After one month of the demonetization announcement, Finance Minister Arun Jaitley announced that consumers would be given discounts on online payments of fuel, insurance and tickets. This was in keeping with government’s efforts to encourage digital payments to move towards a less cash economy. Digital payments made on rail networks would also get discount. Read News 18
डिजिटल भुगतान पर सरकार के बड़े ऐलान, छूट की 'बौछार'
नोटबंदी के ऐलान के 1 महीने के बाद केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटल लेनदेन करने वाले लोगों के लिए 11 छूटों की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने डिजिटल माध्यम से पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले लोगों के लिए 0.7 पर्सेंट की छूट का ऐलान किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नकदविहीन लेनदेन बढ़ाने के लिए 1 लाख गांवों में पॉइंट ऑफ सेल मशीनें स्थापित करने की बात कही। यह सभी फैसले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। नवभारत टाइम्स देखें
नोटबंदी के ऐलान के 1 महीने के बाद केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटल लेनदेन करने वाले लोगों के लिए 11 छूटों की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने डिजिटल माध्यम से पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले लोगों के लिए 0.7 पर्सेंट की छूट का ऐलान किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नकदविहीन लेनदेन बढ़ाने के लिए 1 लाख गांवों में पॉइंट ऑफ सेल मशीनें स्थापित करने की बात कही। यह सभी फैसले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। नवभारत टाइम्स देखें
9. India to help Mongolia, staying away from its spat with China
India has said that it sympathizes with Mongolia for the problems faced by that country and would help them use the $1 billion assistance offered in the year 2015 during Prime Minister Narendra Modi’s visit to that country, to come out of their current crisis. China had earlier imposed sanctions against Mongolia for inviting the Dalai Lama. Read TOI
चीन से परेशान मंगोलिया का साथ देगा भारत
मंगोलिया ने नवंबर में अपने यहां दलाई लामा को आमंत्रित किया था, इससे नाराज चीन ने अपने क्षेत्र से गुजरने वाले मंगोलियाई ट्रकों के लिए प्रशुल्क बढ़ा दिया। इससे मंगोलिया में जरूरी चीजों का संकट खड़ा हो गया है। मंगोलिया की इस संकट की घडी में भारत ने उसकी ओर सहायता का हाथ बढाया है। भारत की ओर से मंगोलिया को 1 अरब डॉलर का जो ऋण सुविधा प्रदान की जानी है, उस पर अमल इस तरह किया जाएगा, जो वहां की जनता के लिए लाभकारी हो। नवभारत टाइम्स देखें
मंगोलिया ने नवंबर में अपने यहां दलाई लामा को आमंत्रित किया था, इससे नाराज चीन ने अपने क्षेत्र से गुजरने वाले मंगोलियाई ट्रकों के लिए प्रशुल्क बढ़ा दिया। इससे मंगोलिया में जरूरी चीजों का संकट खड़ा हो गया है। मंगोलिया की इस संकट की घडी में भारत ने उसकी ओर सहायता का हाथ बढाया है। भारत की ओर से मंगोलिया को 1 अरब डॉलर का जो ऋण सुविधा प्रदान की जानी है, उस पर अमल इस तरह किया जाएगा, जो वहां की जनता के लिए लाभकारी हो। नवभारत टाइम्स देखें
The Railways launched a website seeking all stakeholders’ inputs on a National Rail Plan, which will be ready by the middle of next year. Railway Minister Suresh Prabhu said that the Railways had prepared vision documents but the National Rail Plan would be the first of its kind. Being a government organization, the Railway was always subject to lot of pressure. The Plan would spell out what the Railways would do in the next 10 to 15 years. Read The Economic Times
रेलवे ने राष्ट्रीय रेल योजना (नेशनल रेल प्लान) की वेबसाइट शुरू की
रेलवे ने राष्ट्रीय रेल योजना (एनआरपी) तैयार करने के लिए सभी हिस्सेदारों के विचार जानने के उद्देश्य से आज एक वेबसाइट शुरू की। राष्ट्रीय रेल योजना अगले साल के मध्य तक तैयार हो जाएगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे ने इससे पूर्व दृष्टिकोण पत्र तैयार किये हैं परंतु रेल योजना पहली बार तैयार की जाएगी, जो यह निश्चित करेगी कि अगले 10-15 वर्षों के दौरान रेलवे को क्या काम करने हैं। प्रभात खबर देखें